ETV Bharat / state

NEET UG पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़कों पर कांग्रेस, कहा-सरकार की अनदेखी के चलते शिक्षा माफिया हावी - congress protest neet paper leak - CONGRESS PROTEST NEET PAPER LEAK

इंदौर में NEET, UG पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस और छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इसी सिलसिले में मुरैना में कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

CONGRESS PROTEST NEET PAPER LEAK
NEET पेपर लीक मामले में कांग्रेस का धरना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 6:52 AM IST

मुरैना। देशभर में हो रही विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर देश के युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो गया है और केंद्र एवं राज्य सरकार इन मामलों में कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते मुरैना जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार को जगाने के लिए शहर के नेहरू पार्क एमएस रोड पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया और जांच की मांग की.

NEET UG पेपर लीक को लेकर मुरैना में कांग्रेस का प्रदर्शन (Etv Bharat)

सरकार की अनदेखी के चलते शिक्षा माफिया हावी

मुरैना जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर मुरैना के नेतृत्व में एमएस रोड़ स्थित नेहरु पार्क पर NEET, UG 2024 परीक्षा, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुआ पेपर लीक घोटाला एवं प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर एवं शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि ''केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अनदेखी की जा रही है, जिस कारण शिक्षा माफिया हावी हो गए हैं. लगातार पेपर लीक एवं घोटाले होने से देश के 30% से भी अधिक युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो गया है. प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्री इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश व्याप्त है.''

Also Read:

NEET 2024 विरोध प्रदर्शन: दिग्विजय का शिवराज पर तंज, जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहां-वहां पेपर लीक - Congress Protest Over NEET Issue

नीट परीक्षा घोटाले को लेकर अनोखा प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बजाई बीन - Itarsi Youth Congress NEET Protest

करोड़ों रुपये की फीस लेकर भागे नर्सिंग कॉलेज संचालक, महाघोटाले के व्हिसलब्लोअर ने CBI को लिखा पत्र - Whistleblower letter to CBI

सड़कों पर उतरी कांग्रेस

घोटालों को लेकर कांग्रेस द्वारा देश भर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस जनों में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह डंगस, कार्यकारी अध्यक्ष बिजली निवारण प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश कांग्रेस राकेश परमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा बेगम, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद शर्मा, प्रवक्ता हरीश पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमराज मुदगल, राकेश आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे.

मुरैना। देशभर में हो रही विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर देश के युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो गया है और केंद्र एवं राज्य सरकार इन मामलों में कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते मुरैना जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार को जगाने के लिए शहर के नेहरू पार्क एमएस रोड पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया और जांच की मांग की.

NEET UG पेपर लीक को लेकर मुरैना में कांग्रेस का प्रदर्शन (Etv Bharat)

सरकार की अनदेखी के चलते शिक्षा माफिया हावी

मुरैना जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर मुरैना के नेतृत्व में एमएस रोड़ स्थित नेहरु पार्क पर NEET, UG 2024 परीक्षा, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुआ पेपर लीक घोटाला एवं प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर एवं शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि ''केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अनदेखी की जा रही है, जिस कारण शिक्षा माफिया हावी हो गए हैं. लगातार पेपर लीक एवं घोटाले होने से देश के 30% से भी अधिक युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो गया है. प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्री इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश व्याप्त है.''

Also Read:

NEET 2024 विरोध प्रदर्शन: दिग्विजय का शिवराज पर तंज, जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहां-वहां पेपर लीक - Congress Protest Over NEET Issue

नीट परीक्षा घोटाले को लेकर अनोखा प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बजाई बीन - Itarsi Youth Congress NEET Protest

करोड़ों रुपये की फीस लेकर भागे नर्सिंग कॉलेज संचालक, महाघोटाले के व्हिसलब्लोअर ने CBI को लिखा पत्र - Whistleblower letter to CBI

सड़कों पर उतरी कांग्रेस

घोटालों को लेकर कांग्रेस द्वारा देश भर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस जनों में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह डंगस, कार्यकारी अध्यक्ष बिजली निवारण प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश कांग्रेस राकेश परमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा बेगम, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद शर्मा, प्रवक्ता हरीश पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमराज मुदगल, राकेश आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 22, 2024, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.