ETV Bharat / state

बिजली बिल बकायादारों पर ऐसी सख्ती आज तक नहीं हुई, जानें- मुरैना कलेक्टर के आदेश से क्यों मचा हड़कंप - Morena electricity bill defaulters

मुरैना कलेक्टर की सख्ती से शस्त्रधारकों के साथ ही बिजली के बकायादारों में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर ने आदेश दिया है कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बकाया है, उनके शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने बड़े बकायादारों के ठिकानों पर तालाबंदी के अलावा जिला बदर करने के निर्देश दिए हैं.

Morena electricity bill defaulters
बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 12:08 PM IST

मुरैना। मुरैना जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए बकाया राशि है. बकाया राशि वसूली के लिए बिजली कंपनी लगातार अभियान चला रही है, लेकिन बकाया लोग जमा नहीं कर रहे हैं. अब कलेक्टर अंकित अस्थान ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित करें, जिनके नाम शस्त्र लाइसेंस हैं और इन लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया है.

शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची बिजली कंपनी को दें

कलेक्टर ने शस्त्र शाखा के क्लर्क को निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची बिजली कंपनी को उपलब्ध कराई जाए, ताकि बिलिंग नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा सकें. इसके साथ ही बकायादारों के नाम सार्वजनिक जगहों पर चस्पा कर शर्मसार करने की भी तैयारी की जा रही है. कलेक्टर की इस सख्ती से मुरैना जिले के शस्त्रधारकों में हड़कंप है. क्योंकि मुरैना जिले में बंदूक रखना शान की बात समझी जाती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मैहर में सरकारी दफ्तरों पर बकाया करोड़ों का बिजली बिल, फिर भी नहीं काटा कनेक्शन

बिलों की सख्ती से वसूली कर रही है बिजली कंपनी, डिफाल्टरों के ट्रैक्टर व बाइक जब्त

कार्रवाई के लिए सभी एसडीएम को दिए निर्देश

कलेक्टर ने सभी एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके बड़े बकायादारों जैसे मैरिज गार्डन, फैक्ट्री, बड़े प्लांट, उद्योग आदि को तालाबंदी करें. कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि बिजली कंपनी द्वारा समस्त एसडीएम को बिजली बकायादारों की सूची उपलब्ध कराई जाए. इस सूची के आधार पर सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति बकाया बिल जमा नहीं कर रहा है, उसको बांडओवर या जिला बदर की कार्रवाई का प्रकरण तैयार करें.

मुरैना। मुरैना जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए बकाया राशि है. बकाया राशि वसूली के लिए बिजली कंपनी लगातार अभियान चला रही है, लेकिन बकाया लोग जमा नहीं कर रहे हैं. अब कलेक्टर अंकित अस्थान ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित करें, जिनके नाम शस्त्र लाइसेंस हैं और इन लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया है.

शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची बिजली कंपनी को दें

कलेक्टर ने शस्त्र शाखा के क्लर्क को निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची बिजली कंपनी को उपलब्ध कराई जाए, ताकि बिलिंग नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा सकें. इसके साथ ही बकायादारों के नाम सार्वजनिक जगहों पर चस्पा कर शर्मसार करने की भी तैयारी की जा रही है. कलेक्टर की इस सख्ती से मुरैना जिले के शस्त्रधारकों में हड़कंप है. क्योंकि मुरैना जिले में बंदूक रखना शान की बात समझी जाती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मैहर में सरकारी दफ्तरों पर बकाया करोड़ों का बिजली बिल, फिर भी नहीं काटा कनेक्शन

बिलों की सख्ती से वसूली कर रही है बिजली कंपनी, डिफाल्टरों के ट्रैक्टर व बाइक जब्त

कार्रवाई के लिए सभी एसडीएम को दिए निर्देश

कलेक्टर ने सभी एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके बड़े बकायादारों जैसे मैरिज गार्डन, फैक्ट्री, बड़े प्लांट, उद्योग आदि को तालाबंदी करें. कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि बिजली कंपनी द्वारा समस्त एसडीएम को बिजली बकायादारों की सूची उपलब्ध कराई जाए. इस सूची के आधार पर सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति बकाया बिल जमा नहीं कर रहा है, उसको बांडओवर या जिला बदर की कार्रवाई का प्रकरण तैयार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.