मुरैना। पुलिस थाने में रखा 65 लाख का कॉपर-एल्युमिनियम चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मुरैना एसपी ने आनन-फानन में दो थानेदार सहित 3 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही टीआई व तीन आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है. मामला मुरैना के सिविल लाइन थाने का है. गौरतलब है कि जीएसटी की टीम ने जुलाई 2023 में कॉपर व एल्युमिनियम से भरे दो कंटेनर को जब्त कर सिविल लाइन थाने में रखवाया था. इंदौर की फार्म बिना जीएसटी चुकाए इस माल को दिल्ली भेज रही थी. नीलामी करने से पहले जीएसटी अधिकारी माल का निरीक्षण करने पहुंचे तो दोनों कंटेनर में कॉपर और एल्युमिनियम की जगह लोहा भरा मिला.
जीएसटी विभाग की टीम ने जब्त किए थे कंटेनर
एक कंटेनर में 5784 किलो कॉपर व 1800 किलो एल्युमिनियम तथा दूसरे में 2824 किलो कॉपर भरा था. पड़ताल के दौरान पता चला कि ये माल इंदौर की फर्म अविनाश ट्रेडर्स का था. जीएसटी अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई पूर्ण कर इस माल को सिविल लाइन थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिया था. जीएसटी अधिकारियों ने संबंधित फर्म मालिक पर 47 लाख 92 हजार रुपये का जुर्माना ठोककर निर्धारित समय सीमा में जमा कराने के निर्देश दिए थे. फर्म मालिक ने जुर्माने की राशि जमा नहीं की तो जीएसटी विभाग ने एक मार्च 2024 को माल की नीलामी के निर्देश दे दिए.
जीएसटी टीम नीलामी से पहले निरीक्षण करने पहुंची तो पता चला
नीलामी से पहले जीएसटी अफसर एसएस यादव माल का निरीक्षण करने सिविल लाइन थाना पहुंचे तो यहां पर दोनों कंटेनरों के ताले टूटे मिले. अंदर देखा तो कॉपर व एल्युमिनियम की जगह लोहे का कबाड़ भरा हुआ था. यादव ने तुरंत इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जीएसटी अधिकारियों ने तत्काल मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान से संपर्क कर मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए. थाने से चोरी की घटना से जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया.
ये खबरें भी पढ़ें... कंबल ओढ़ा, पन्नी बांधी और कर दिया कांड, CCTV में कैद हुई चोरी की अनोखी वारदात सायरन बजने से पकड़ा गया बेखौफ चोर, एटीएम को रॉड से तोड़ने की कर रहा था कोशिश |
इन पुलिस वालों पर गिरी एसपी की गाज
एसपी ने जांच के बाद टीआई सिविल लाइन वीरेश कुशवाह सहित आरक्षक मानवेन्द्र सिंह, रविन्द्र शर्मा और कमल किशोर को तत्काल लाइन अटैच कर दिया. इसके अलावा एसआई यशपाल बरौनियां, मेघा सोनी, प्रधान आरक्षक रामबरन शर्मा, कोक सिंह व अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, एसपी की इस कार्रवाई को जुए से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बता दें कि हाल ही में बानमोर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कैथोदा गांव में रेड कर बड़ा जुआ पकड़ा था.