मुरैना। खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 11 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दूध, घी, पनीर, क्रीम, राईस ब्रॉन सहित दाल और चावल के कुल 22 सैंपल लिए. सैंपल को जांच हेतु भोपाल लैब भेजा है. मुरैना में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने टीम के साथ कार्रवाई की. टीम ने नेशनल हाइवे- 44 पर स्थित सेल्सटैक्स बैरियर के पास प्रेम डेयरी पर कार्रवाई करते हुए मिश्रित दूध के 2 नमूने लिए. नावली बड़ागांव पर महेबा का पुरा के जितेन्द्र सिंह के दुग्ध वाहन को रोककर दूध का सैंपल लिया.
जौरा तहसील में भी कई दुकानों से लिए सैंपल
शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सर्व विद्या डेयरी से भी सैंपल लिए गए. यहां से मिश्रित दूध का नमूना लिया गया. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बैरियर चौराहा क्षेत्र स्थित बृजवासी स्वीट्स की दुकान से मावा, बरफी और बेसन के लड्डू के सैंपल लिए. जिलेभर से लिए गए सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप सिंह परिहार और किरन सेंगर ने अपनी टीम के साथ जौरा तहसील में सैंपलिंग की कार्रवाई की.
मिलावट की सूचना देने के लिए पोस्टर लगवाए
खेरिया गांव में बनवारी शर्मा की और चिन्नौनी करैरा में गौरव शर्मा की दूध डेयरियों से दूध के सैंपल लिए हैं. जौरा में सिद्ध बाबा डेयरी पर पहुंचकर दूध, क्रीम और घी के सैंपल कलेक्ट किए गए. टीम ने एसडीएम कार्यालय सहित सार्वजनिक स्थलों पर मिलावट की पहचान बताते हुए पोस्टर-बैनर लगवाए हैं. इन पोस्टरों पर मिलावट की सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... कहीं आप भी तो नहीं पी रहे मिलावट वाला दूध, घर में आसानी से करें असली-नकली की पहचान चाय की पत्ती में भी हो रही मिलावट, पीने वाले हो जाएं सावधान! हो सकती है जानलेवा बीमारी |
अंबाह तहसील में चार स्थानों पर कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजौरिया और एमएस सिरोहिया की टीम ने अंबाह तहसील में चार स्थानों पर कार्रवाई की. टीम ने करन पेट्रोल पंप के सामने मां कैलादेवी डेयरी से मिश्रित दूध के 5 सैंपल लिए. इसी क्रम में राधाकृष्ण गौशाला डेयरी अधन्नपुरी से मिश्रित दूध और एक और महावीर डेयरी सब्जी मंडी से घी का एक सैंपल लिया. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि सभी सैंपल भोपाल लैब में टेस्ट करने के लिए भेजे हैं.