मुरैना: बस का किराया मांगने पर कांस्टेबल द्वारा कंडक्टर के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम मुरैना से ग्वालियर की तरफ जाने वाली एक बस में ट्रैफिक थाने में पदस्थ कांस्टेबल सवार हुआ. जब उससे बस का किराया मांगा गया तो किराया देने से मना कर दिया और वर्दी का खौफ दिखाकर बस को थाने में खड़ा करा दिया. इस मामले को लेकर एएसपी गोपाल धाकड़ ने घटना की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
बस किराया देने से मना करने पर हुआ विवाद
बस कंडक्टर बनवारी ने बताया कि "मैं पैर से विकलांग हूं. मैंने जब आरक्षक शिवम राजावत से किराया मांगा, तो उन्होंने किराया देने से मना कर दिया और मुझे गाली देने लगा. इतना ही नहीं मुझे उसने धक्का मारा, जिससे मैं नीचे गिर गया. वहीं, इस विवाद के बाद जबरन बस को थाने में खड़ा करा दिया गया है." इस मामले की जानकारी मिलने पर बस मालिक मौके पर पहुंचा और कांस्टेबल से पूछताछ की. इस बीच भी दोनों के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में वह कहते दिख रहा कि "मैं वर्दी वाला हूं."
- रतलाम में पड़ोसी ने सुपारी देकर करवाई किसान की हत्या, खेत की मेड़ को लेकर था विवाद
- उज्जैन नगर निगम की सिटी बस सर्विस सालों से बंद, बसों के सारे कल-पुर्जे चोरी
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने कहा कि "एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक वर्दी में आरक्षक और एक व्यक्ति के बीच बहस हो रही है. वीडियो में दिख रहा आरक्षक यातायात थाने में पदस्थ बताया जा रहा है, लेकिन अभी कंफर्म नहीं है. इसकी जांच की जा रही है. यातायात पुलिस को इस बारे में बताया गया है. इस घटना में दोषी पाए जाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी."