ETV Bharat / state

मुरैना में बेकाबू कार ने BSP नेता को मारी टक्कर, भीषण हादसे में दर्दनाक मौत - MORENA ROAD ACCIDENT

मुरैना सड़क हादसे में बहुजन समाज पार्टी के नेता रामबरन सखवार की मौत हुई. भाग रहे कार चालक को भीड़ ने पकड़ा.

BSP LEADER RAMBARAN SAKHWAR DIED
सड़क हादसे में बीएसपी नेता रामबरन सखवार की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 9:06 PM IST

मुरैना: जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबरन सखवार की मौत हो गई. दरअसल, बीएसपी नेता रामबरन सखवार अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी एनसीसी ग्राउंड के सामने बायपास मार्ग पर सड़क क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बीएसपी नेता उछलकर दूर गिरे और उनकी मौत हो गई.

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि "मंगलवार को सुबह अंबाह कस्बे में एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

बीएसपी नेता की हुई मौत

आपको बता दें कि बसपा नेता रामबरन सखवार अपनी बाइक से गुरुद्वारा मोहल्ले से निकलकर मिश्रा नगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि रामबरन बाइक से करीब 5 से 6 फीट ऊपर उछलकर नीचे गिरे. जहां उनकी मौक पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी बाइक घसीटते हुए दूर तक गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हादसा देखकर भीड़ एकत्रित हो गई और टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक अनिल तोमर को पकड़ लिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक ने टक्कर मारने के बाद खुद गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मुरैना: जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबरन सखवार की मौत हो गई. दरअसल, बीएसपी नेता रामबरन सखवार अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी एनसीसी ग्राउंड के सामने बायपास मार्ग पर सड़क क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बीएसपी नेता उछलकर दूर गिरे और उनकी मौत हो गई.

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि "मंगलवार को सुबह अंबाह कस्बे में एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

बीएसपी नेता की हुई मौत

आपको बता दें कि बसपा नेता रामबरन सखवार अपनी बाइक से गुरुद्वारा मोहल्ले से निकलकर मिश्रा नगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि रामबरन बाइक से करीब 5 से 6 फीट ऊपर उछलकर नीचे गिरे. जहां उनकी मौक पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी बाइक घसीटते हुए दूर तक गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हादसा देखकर भीड़ एकत्रित हो गई और टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक अनिल तोमर को पकड़ लिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक ने टक्कर मारने के बाद खुद गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.