मुरैना। शादी में शराब पीना एक दूल्हे को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दुल्हन ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया. मामला पोरसा ब्लॉक स्थित नगरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां पर बीते दिन भदावली गांव में एक बारात आई हुई थी. शराब के नशे में धुत दूल्हे को स्टेज पर लड़खड़ाते देख दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया. बारातियों के विरोध करने पर दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा और समधी को बंधक बनाकर लाठियों से धुनाई कर दी. मामला थाने पहुंचा और दुल्हन के परिजनों ने दहेज में दिए 4 लाख रुपये लेने के बाद दूल्हा और समधी को छोड़ा.
दुल्हन ने दिखाई हिम्मत
17 अप्रैल को भदावली निवासी राजू तोमर की बेटी की शादी थी. उसकी बारात भिंड जिले के पचपेड़ा गांव से आई हुई थी. शादी के दौरान बारात आते ही दरवाजे की रस्म निभाई गई. इसके बाद खाने-पीने का कार्यक्रम सम्पन्न होते ही स्टेज पर वरमाला का प्रोग्राम शुरू हो गया. दुल्हन के स्टेज पर पहुंचते ही दूल्हा खड़ा हुआ तो उसके पैर लड़खड़ाने लगे. यही नहीं उसके मुंह से आ रही शराब की बदबू से दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने हिम्मत दिखाते हुए शादी से इंकार करते हुए वरमाला डालने से इंकार कर दिया.
बारातियों ने किया हंगामा,दूल्हा और समधी बंधक
दुल्हन के शादी से इंकार करते ही दूल्हा पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बारातियों को हंगामा करते देख लड़की वालों ने एकजुट होकर दूल्हा तथा समधी को बंधक बना लिया. इसके बाद बारातियों की लाठियों से जमकर धुनाई कर दी. इस झगड़े में 4 बारातियों के घायल होने की खबर है. झगड़े के बाद बाराती मौके से भाग गए.
मामला पहुंचा थाने
दूल्हा और समधी को बंधक बनाने को लेकर कुछ बाराती थाने पहुंच गए. यहां दुल्हन के परिजनों ने दहेज में दी गई 4 लाख रुपये की रकम वापस लेने के बाद दूल्हा और समधी को छोड़ दिया. मामला पुलिस थाने पहुंचा तो राजीनामा होने के बाद मामला रफा-दफा हो गया. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि "नगरा थाना क्षेत्र में शादी में दूल्हा शराब पीये हुआ था. जिसकी वजह से दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. उसके बाद दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ और मामला थाने तक आया. दोनों पार्टियों को समझाया गया. वहीं शादी के दौरान लेने-देन को लेकर भी विवाद हुआ, पूरे मामले की जांच की जा रही हैं जो भी साक्ष्य आएंगे उसी तरह कार्रवाई की जायेगी".