मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नगर निगम द्वारा लाखों रुपए की लागत से एक साल पहले ही अटल स्मारकर बनकर तैयार हो गया. जिसका अभी तक अनावरण नहीं हो सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक के अनावरण को लेकर आए दिन भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने होते हैं. हालांकि अभी तक अनावरण नहीं हो सका है. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि 'भाजपा अटलजी की अनदेखी कर रही है. यही वजह है कि प्रकृति ने अटल प्रतिमा का दो बार अनावरण कर दिया है.' वहीं भाजपा इस मुद्दे पर अधूरा निर्माण होने की बात कह रही है.
अटलजी की प्रतिमा से हटी चादर
बता दें, देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का मुरैना शहर के बैरियर चौराहे के पास एमएस रोड किनारे अटल स्मारक बना है. 5 मार्च 2023 को 77 लख रुपए की लागत से यह स्मारक बनकर तैयार हुआ है. जिसमें अटलजी की 10 फीट से ऊंची विशाल प्रतिमा भी लगाई गई है. चारों तरफ पार्क बनाकर बड़ा ही आकर्षक अटल स्मारक भी बनाया है, लेकिन अभी तक उसका अनावरण नहीं हो पाया है. हालांकि प्राकृति द्वारा दो बार अटलजी जी प्रतिमा को हवा ने चादर को हटा दिया है.
यहां पढ़ें... 6वीं पुण्यतिथि पर भी अनावरण की बाट जोहता अटल स्मारक, श्रेय की राजनीति में क्यों फंसा मामला |
कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू ने भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता सत्यपाल सिकरवार ने कहा कि भाजपा 'अटलजी के अपमान और अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी भले ही किसी पार्टी के सदस्य थे, लेकिन वह भारत के लोगों के दिलों में भी बसते थे. सत्यपाल सिंह ने कहा कि आज अटलजी भी सोचते होंगे, कि पार्टी की क्या हालत हो गई है. सत्पाल सिकरवार ने कहा कि अटलजी ने कहा था कि अगर खरीद-फरोख्त की सरकार बनी तो ऐसी सरकार को मैं चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कार्यशैली से परेशान होकर अटलजी ने खुद अपना अनावरण कर लिया.' बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता ने कहा है कि, अभी अटल स्मारक का निर्माण कार्य अधूरा है. बाउंड्री वॉल बननी है, उसका टेंडर हो चुका है. निर्माण कार्य कंप्लीट होने के बाद राष्ट्रीय स्तर के किसी बड़े नेता के द्वारा अनावरण किया जाएगा.'