मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में इन दिनों जंगलराज जैसी स्थिति उत्पन्न होती जा रही है और बदमाश दिन दहाड़े शहर में वारदात कर रहे हैं. पुलिस कहां है और क्या कर रही है यह किसी को नहीं पता है. आए दिन बदमाशों द्वारा दुकानदारों से मारपीट और लूटपाट किए जाने से व्यापारी वर्ग दहशत में है. दरअसल, बीती शाम बाइक पर आए 3 बदमाशों ने अम्बाह बाईपास रोड पर एक ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र पर कट्टा और पिस्टल से फायर कर करीब 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. इसके बाद 9 जुलाई को दिनदहाड़े छोटी बजरिया इलाके में डिस्प्ले बदलवाने के नाम पर दुकान में तोड़फोड़ कर दो लोगों को घायल कर दिया गया. इन दोनों घटनाओं के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं.
कट्टे से फायरिंग कर की लूटपाट
मुरैना की अंबाह बाईपास रोड पर प्रांशी ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दिनेश सिंह कुशवाह शाम को अपने एक साथी व ग्राहक के साथ बैठे थे. तभी एक बाइक से 3 नकाबपोश बदमाश आए और दुकान में घुसकर कट्टा व पिस्टल से सीधा फायर किया. पहली फायर करते ही बदमाशों ने दुकानदार से कहा कि कैश कहां है जल्दी निकालो. जान पर बात बनती देख और दूसरा फायर होते ही दुकानदार ने टेबल की दराज से लगभग 70 हजार रुपए निकाल कर बाहर रख दिए. रुपया पाते ही नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर हाईवे की ओर फरार हो गए. इस घटना से दुकानदार दहशत में आ गया और लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई.
अज्ञात 3 बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज
वहीं, लूट करने वाले बदमाशों का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें तीनों बदमाश बाइक से आते हुए दिखाई दे रहे है और वहां कुछ देर खड़े होकर आपस में बातचीत करते हैं. इसके बाद एक बदमाश बाइक लेकर हाइवे की तरफ जाने वाले रास्ते पर निकल जाता है. थोड़ी देर बाद 2 बदमाश ऑनलाइन सेंटर में घुसकर हथियार के दम पर करीब 70 हजार रुपए लूटकर भाग जाते है. पुलिस इस मामले में 50 हजार रुपए की लूट की बात कह रही है. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा दिनेश सिंह की रिपोर्ट पर देर रात अज्ञात 3 बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
दो दुकानदारों के साथ की गई मारपीट
दूसरी घटना मुरैना के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के छोटी बजरिया इलाके की है. यहां मोबाइल दुकान संचालक जितेंद्र व विनोद दुकान पर बैठे हुए थे. तभी लगभग एक दर्जन युवक आए और मोबाइल की डिस्प्ले को लेकर विवाद करने लगे. कुछ ही देर में बदमाशों ने दुकानदार के साथ गाली गलौज करते हुए उसे बाहर खींच लिया और मारपीट करने लगे. इसी बीच एक युवक ने सरिया से काउंटर तोड़ दिया व चाकू मार कर जितेंद्र और विनोद को घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: भिंड में सर्राफा व्यापारी को लूटने के प्रयास में मारी गोली, बचाने आए साथी पर भी फायरिंग, दोनों गंभीर |
पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला
कुछ ही देर में उक्त बदमाश आतंक फैलाकर वहां से भाग निकले और उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकानदारों ने बताया कि जिन लड़कों ने हमला किया है उनमें से एक लड़का शुक्रवार को मोबाइल में डिस्प्ले डलवाकर ले गया था और अगले दिन उसे बदलवाने के लिए झगड़ा करने लगा. मामले की शिकायत लेकर दुकानदार स्टेशन रोड थाना पहुंचे. जहां पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले में ASP डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है कि ''कल 3 नकाबपोश बदमाशों ने एक दुकान में कट्टे के दमपर 50 हजार की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है, इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसको लेकर शीघ्र ही खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा.''