ETV Bharat / state

वैशाली में महिलाओं का जलवा, विकास के मुद्दे पर सास-बहू ने मिलकर डाला वोट - VOTING IN VAISHALI

Vaishali Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वैशाली लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. वोटिंग के लिए कुल 1942 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां महिला मतदाताओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां मुख्य मुकाबला LJPR की वीणा देवी और राजद के मुन्ना शुक्ला के बीच है.

Voting In Vaishali
वैशाली लोकसभा सीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 2:00 PM IST

वैशाली में वोटिंग जारी (ETV Bharat)

वैशाली: बिहार के वैशाली लोकसभा में महिलाओं का जलवा है. महिलाएं घूंघट में अपने मतदान केंद्रों पहुंचकर जमकर वोट डाल रही हैं. वहीं पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. बरूराज विधानसभा के मोतीपुर के सिंगराइला निवासी अनीता देवी ने बताया कि उनके घर के पुरुष बाहर हैं. वो अपनी बहू के साथ रहती हैं और पोता भी है, जिसे लेकर ही मतदान केंद्र पर आई हैं.

Voting In Vaishali
महिला मतदाताओं में उत्साह (ETV Bharat)

"अपनी बहू अंजली को एक दिन पहले ही बोल दिया था की मतदान करना है, इसके लिए सुबह में निकलना है. मतदान के बाद ही जलपान होगा. हम सास-बहू ने एक साथ जाकर वोट डाला है और अब घर जाकर बाकी के काम निपटाएंगे."-अनीता देवी, मतदाता

मतदान केंद्र पर लगी महिलाओं की भीड़: वहीं दामोदरपुर की रहने वाली मोबिना खातून का मतदान केंद्र दामोदरपुर मदरसा के पास था. वे अपनी 70 वर्षीय सास आसमा खातून को लेकर वोट डालने पहुंची थी. उन्होंने कहा की सास की तबीयत खराब थी लेकिन, वह वोट गिराने की जिद्द करने लगीं. उन्होंने कहा की यह उनका अधिकार है, सरकार बनाने में उनका भी अहम किरदार है, जिसके लिए वो मतदान करेंगी. उनके पैरों में तकलीफ थी, फिर भी वो चलने के लिए राजी थी. इसके बाद भी उन्होंने मतदान किया. उन्होंने कहा कि विकाश के मुद्दे पर वोट डाला है.

Voting In Vaishali
वैशाली लोकसभा सीट (ETV Bharat)

विकास का मुद्दा बना अहम: इधर 67 वर्षीय शाहजहां खातून भी अपना वोट डालने के लिए वोटिंग बूध पर पहुंची थी. उन्होंने कहा की सुबह जल्दी उठकर, नमाज अदा किया. इसके बाद सुबह में ही अपने मतदान केंद्र पर लाइन में जाकर खड़ी हो गईं. वे लंबे समय से अपना वोट डालती आ रही है. उन्होंने कहा कि वे काफी खुश है कि वो मतदान करने आईं. उनका मत आने वाले पीढ़ी के लिए है ताकि, उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके. उन्होंने विकाश के मुद्दे पर अपना वोट डाला है.

Voting In Vaishali
वैशाली में महिलाओं का जलवा (ETV Bharat)

पढ़ें-उत्तर बिहार से अब तक 8 महिलाएं पहुंचीं संसद, सबसे अधिक 4 महिला सांसद वैशाली सीट से जीतीं - Vaishali Lok Sabha Seat

वैशाली में वोटिंग जारी (ETV Bharat)

वैशाली: बिहार के वैशाली लोकसभा में महिलाओं का जलवा है. महिलाएं घूंघट में अपने मतदान केंद्रों पहुंचकर जमकर वोट डाल रही हैं. वहीं पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. बरूराज विधानसभा के मोतीपुर के सिंगराइला निवासी अनीता देवी ने बताया कि उनके घर के पुरुष बाहर हैं. वो अपनी बहू के साथ रहती हैं और पोता भी है, जिसे लेकर ही मतदान केंद्र पर आई हैं.

Voting In Vaishali
महिला मतदाताओं में उत्साह (ETV Bharat)

"अपनी बहू अंजली को एक दिन पहले ही बोल दिया था की मतदान करना है, इसके लिए सुबह में निकलना है. मतदान के बाद ही जलपान होगा. हम सास-बहू ने एक साथ जाकर वोट डाला है और अब घर जाकर बाकी के काम निपटाएंगे."-अनीता देवी, मतदाता

मतदान केंद्र पर लगी महिलाओं की भीड़: वहीं दामोदरपुर की रहने वाली मोबिना खातून का मतदान केंद्र दामोदरपुर मदरसा के पास था. वे अपनी 70 वर्षीय सास आसमा खातून को लेकर वोट डालने पहुंची थी. उन्होंने कहा की सास की तबीयत खराब थी लेकिन, वह वोट गिराने की जिद्द करने लगीं. उन्होंने कहा की यह उनका अधिकार है, सरकार बनाने में उनका भी अहम किरदार है, जिसके लिए वो मतदान करेंगी. उनके पैरों में तकलीफ थी, फिर भी वो चलने के लिए राजी थी. इसके बाद भी उन्होंने मतदान किया. उन्होंने कहा कि विकाश के मुद्दे पर वोट डाला है.

Voting In Vaishali
वैशाली लोकसभा सीट (ETV Bharat)

विकास का मुद्दा बना अहम: इधर 67 वर्षीय शाहजहां खातून भी अपना वोट डालने के लिए वोटिंग बूध पर पहुंची थी. उन्होंने कहा की सुबह जल्दी उठकर, नमाज अदा किया. इसके बाद सुबह में ही अपने मतदान केंद्र पर लाइन में जाकर खड़ी हो गईं. वे लंबे समय से अपना वोट डालती आ रही है. उन्होंने कहा कि वे काफी खुश है कि वो मतदान करने आईं. उनका मत आने वाले पीढ़ी के लिए है ताकि, उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके. उन्होंने विकाश के मुद्दे पर अपना वोट डाला है.

Voting In Vaishali
वैशाली में महिलाओं का जलवा (ETV Bharat)

पढ़ें-उत्तर बिहार से अब तक 8 महिलाएं पहुंचीं संसद, सबसे अधिक 4 महिला सांसद वैशाली सीट से जीतीं - Vaishali Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.