ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख से अधिक कैश का बरामद - vehicle checking in Janjgir Champa - VEHICLE CHECKING IN JANJGIR CHAMPA

जांजगीर चांपा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 लाख से अधिक का कैश बरामद किया है. पुलिस की मानें तो वाहन चालक ने वाहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया है.

VEHICLE CHECKING IN JANJGIR CHAMPA
जांजगीर चांपा में वाहन चेकिंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:40 PM IST

वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख से अधिक कैश बरामद

जांजगीर चांपा: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. लगातार सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस बीच कई जगहों से कैश की रिकवरी भी हो रही है. ताजा मामला जांजगीर चांपा से सामने आया है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से पुलिस ने 2 लाख से अधिक कैश बरामद किया. वहीं, वाहन चालक के पास कैश से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं था. यही कारण है कि पुलिस ने कैश जब्त कर लिया है.

वाहन से 2 लाख से अधिक कैश बरामद: जिले के ग्राम मेऊभाठा के पास मेन रोड में एफएसटी की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख 90 हजार रूपया बरामद किया है. इस रकम को लेकर नंद लाल देवांगन चंद्रपुर से बिलासपुर लेकर जा रहा थे. हालांकि उनके पास कोई कैश संबंधित कागजात न होने के कारण एफएसटी की टीम ने 2 लाख 90 हजार रुपया कैश जब्त कर पामगढ़ थाने को सौंप दिया है. हालांकि नंदलाल देवांगन का कहना है कि वो किराना और मनिहारी का काम करते हैं. ये अपने काम से बिलासपुर जा रहे थे. जब्त किया पैसा उनके सामान का है. पुलिस की मानें तो नंदलाल देवांगन सक्ति जिला के रहने वाले हैं. उनके कार के अंदर काले रंग की बैग को पुलिस ने चेक किया. कार में बड़ी मात्रा में पैसा रखा हुआ था, जिसमें 2 लाख 90 हजार रूपया मिला.

सरहदी इलाकों में लगातार हो रही चेकिंग: पुलिस ने नंद लाल देवांगन को धारा 91 जा.फी.के तहत नोटिस दिया है, क्योंकि उन्होंने पैसों से संबंधित कागजात पेश नहीं किए हैं. बता दें कि कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाया गया है, जिसमें आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. इसके लिए जिले में दो टीम बनाई गई है, FST और SST टीम. ये टीमें सरहदी इलाकों में आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करती है.

लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख रुपया कैश बरामद
धमतरी में नशे के सौदागरों पर नकेल, तीन तस्कर के साथ दो लाख का गांजा बरामद
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, यूपी से है कनेक्शन

वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख से अधिक कैश बरामद

जांजगीर चांपा: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. लगातार सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस बीच कई जगहों से कैश की रिकवरी भी हो रही है. ताजा मामला जांजगीर चांपा से सामने आया है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से पुलिस ने 2 लाख से अधिक कैश बरामद किया. वहीं, वाहन चालक के पास कैश से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं था. यही कारण है कि पुलिस ने कैश जब्त कर लिया है.

वाहन से 2 लाख से अधिक कैश बरामद: जिले के ग्राम मेऊभाठा के पास मेन रोड में एफएसटी की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख 90 हजार रूपया बरामद किया है. इस रकम को लेकर नंद लाल देवांगन चंद्रपुर से बिलासपुर लेकर जा रहा थे. हालांकि उनके पास कोई कैश संबंधित कागजात न होने के कारण एफएसटी की टीम ने 2 लाख 90 हजार रुपया कैश जब्त कर पामगढ़ थाने को सौंप दिया है. हालांकि नंदलाल देवांगन का कहना है कि वो किराना और मनिहारी का काम करते हैं. ये अपने काम से बिलासपुर जा रहे थे. जब्त किया पैसा उनके सामान का है. पुलिस की मानें तो नंदलाल देवांगन सक्ति जिला के रहने वाले हैं. उनके कार के अंदर काले रंग की बैग को पुलिस ने चेक किया. कार में बड़ी मात्रा में पैसा रखा हुआ था, जिसमें 2 लाख 90 हजार रूपया मिला.

सरहदी इलाकों में लगातार हो रही चेकिंग: पुलिस ने नंद लाल देवांगन को धारा 91 जा.फी.के तहत नोटिस दिया है, क्योंकि उन्होंने पैसों से संबंधित कागजात पेश नहीं किए हैं. बता दें कि कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाया गया है, जिसमें आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. इसके लिए जिले में दो टीम बनाई गई है, FST और SST टीम. ये टीमें सरहदी इलाकों में आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करती है.

लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख रुपया कैश बरामद
धमतरी में नशे के सौदागरों पर नकेल, तीन तस्कर के साथ दो लाख का गांजा बरामद
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, यूपी से है कनेक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.