ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए जयपुर के 3 स्थानों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 18 अप्रैल को 2 पारियों में होगी रवानगी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

राजस्थान में दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावा के लिए सियासी पारा परवान पर है. राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन विभाग भी शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है. पहले चरण में जयपुर और जयपुर ग्रमीण में मतदान करवाने के लिए 18 अप्रैल को तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी.

3 स्थानों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
3 स्थानों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 10:45 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत जयपुर लोकसभा क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए तीन स्थानों से मतदान दल रवाना होंगे. सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से 18 अप्रैल को दो पारियों में कुल 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे. पहली पारी के दल सुबह 7 से 10 बजे तक एवं दूसरी पारी के मतदान दल सुबह 11 बजे से 2 बजे तक रवाना होंगे. दौसा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल दूसरी पारी में जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल राजस्थान कॉलेज से पहली पारी में रवाना होंगे. सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल पहली पारी में भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से रवाना होंगे.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव: इस बार मार्क-3 ईवीएम का होगा इस्तेमाल, छेड़छाड़ करने पर हो जाएगी लॉक, जानें विशेषताएं - Mark 3 EVM Feature

विधानसभावार मतदान दल : जयपुर लोकसभा क्षेत्र में शामिल हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 221, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 170, आदर्श नगर विधानभा क्षेत्र में 249, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 187, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 341 एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र में 351 मतदान दल मतदान करवाएंगे. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 226, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 216, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 257, झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 435, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 280, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 239 एवं बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान दल मतदान करवाएंगे.

यह रहेगी मतदान दल रवानगी की व्यवस्था : भवानी निकेतन कॉलेज से पहली पारी में चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल एवं दूसरी पारी में आमेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स के मतदान दल रवाना होंगे. वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से पहली पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल एवं दूसरी पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे. राजस्थान कॉलेज से पहली पारी में बगरू, किशनपोल एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल एवं दूसरी पारी में सांगानेर, आदर्श नगर एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में शामिल दूदू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए मतदान दल गुरुवार, 25 अप्रैल को सुबह 7 बजे भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से रवाना होंगे.

राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में होगा ईवीएम संग्रहण : नीलिमा तक्षक ने बताया कि 19 अप्रैल को मतदान के बाद जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम एवं वीवीपैट का संग्रहण किया जाएगा. कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल फुलेरा, शाहपुरा, झोटवाड़ा, आमेर, कोटपूतली, विराटनगर, जमवारागढ़, बानसूर विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सामग्री जमा की जाएगी. राजस्थान कॉलेज में जयपुर लोकसभा क्षेत्र में शामिल बगरू, सांगानेर, विद्याधर नगर, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा.

पढ़ें: 10वीं पास का MBA और LLB ग्रेजुएट से मुकाबला, राजस्थान के रण में सबसे ज्यादा बैचलर डिग्री धारक - Lok Sabha Elections 2024

दौसा लोकसभा क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्सी, चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय महाविद्यालय, टोंक रोड, चाकसू में किया जाएगा. वहीं, सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में किया जाएगा. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में शामिल दूदू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण 26 अप्रैल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मालपुरा रोड दूदू में किया जाएगा.

ईवीएम जमा करवाने के लिए होगी टोकन व्यवस्था : नीलिमा तक्षक ने बताया कि चुनाव सामग्री वितरण एवं मतदान दलों के प्रवेश के लिए अलग-अलग मार्ग तय किया गया है. मतदान दलों की वापसी पर चुनाव वाहन मतदान दल को नियत प्रवेश द्वार पर ही उतारेंगे. उन्होंने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संग्रहण स्थल पर ईवीएम जमा करवाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था के अंतर्गत पीआरओ को रिटर्निंग अधिकारी की टीम द्वारा टोकन जारी किया जाएगा, जिसके बाद पीआरओ वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार करेंगे एवं उसके बाद ईवीएम सामग्री जमा करवाएंगे. उन्होंने बताया कि जयपुर के गांधी सर्किल एवं कॉमर्स कॉलेज के पास झालाना डूंगरी की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ पर चुनाव वाहनों के सुगम संचालन के लिए पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी. जेएलएन मार्ग पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं रुकेगा जब तक की वे वहां निर्धारित ना हो.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत जयपुर लोकसभा क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए तीन स्थानों से मतदान दल रवाना होंगे. सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से 18 अप्रैल को दो पारियों में कुल 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे. पहली पारी के दल सुबह 7 से 10 बजे तक एवं दूसरी पारी के मतदान दल सुबह 11 बजे से 2 बजे तक रवाना होंगे. दौसा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल दूसरी पारी में जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल राजस्थान कॉलेज से पहली पारी में रवाना होंगे. सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल पहली पारी में भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से रवाना होंगे.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव: इस बार मार्क-3 ईवीएम का होगा इस्तेमाल, छेड़छाड़ करने पर हो जाएगी लॉक, जानें विशेषताएं - Mark 3 EVM Feature

विधानसभावार मतदान दल : जयपुर लोकसभा क्षेत्र में शामिल हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 221, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 170, आदर्श नगर विधानभा क्षेत्र में 249, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 187, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 341 एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र में 351 मतदान दल मतदान करवाएंगे. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 226, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 216, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 257, झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 435, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 280, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 239 एवं बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान दल मतदान करवाएंगे.

यह रहेगी मतदान दल रवानगी की व्यवस्था : भवानी निकेतन कॉलेज से पहली पारी में चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल एवं दूसरी पारी में आमेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स के मतदान दल रवाना होंगे. वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से पहली पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल एवं दूसरी पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे. राजस्थान कॉलेज से पहली पारी में बगरू, किशनपोल एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल एवं दूसरी पारी में सांगानेर, आदर्श नगर एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में शामिल दूदू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए मतदान दल गुरुवार, 25 अप्रैल को सुबह 7 बजे भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से रवाना होंगे.

राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में होगा ईवीएम संग्रहण : नीलिमा तक्षक ने बताया कि 19 अप्रैल को मतदान के बाद जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम एवं वीवीपैट का संग्रहण किया जाएगा. कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल फुलेरा, शाहपुरा, झोटवाड़ा, आमेर, कोटपूतली, विराटनगर, जमवारागढ़, बानसूर विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सामग्री जमा की जाएगी. राजस्थान कॉलेज में जयपुर लोकसभा क्षेत्र में शामिल बगरू, सांगानेर, विद्याधर नगर, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा.

पढ़ें: 10वीं पास का MBA और LLB ग्रेजुएट से मुकाबला, राजस्थान के रण में सबसे ज्यादा बैचलर डिग्री धारक - Lok Sabha Elections 2024

दौसा लोकसभा क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्सी, चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय महाविद्यालय, टोंक रोड, चाकसू में किया जाएगा. वहीं, सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में किया जाएगा. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में शामिल दूदू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण 26 अप्रैल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मालपुरा रोड दूदू में किया जाएगा.

ईवीएम जमा करवाने के लिए होगी टोकन व्यवस्था : नीलिमा तक्षक ने बताया कि चुनाव सामग्री वितरण एवं मतदान दलों के प्रवेश के लिए अलग-अलग मार्ग तय किया गया है. मतदान दलों की वापसी पर चुनाव वाहन मतदान दल को नियत प्रवेश द्वार पर ही उतारेंगे. उन्होंने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संग्रहण स्थल पर ईवीएम जमा करवाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था के अंतर्गत पीआरओ को रिटर्निंग अधिकारी की टीम द्वारा टोकन जारी किया जाएगा, जिसके बाद पीआरओ वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार करेंगे एवं उसके बाद ईवीएम सामग्री जमा करवाएंगे. उन्होंने बताया कि जयपुर के गांधी सर्किल एवं कॉमर्स कॉलेज के पास झालाना डूंगरी की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ पर चुनाव वाहनों के सुगम संचालन के लिए पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी. जेएलएन मार्ग पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं रुकेगा जब तक की वे वहां निर्धारित ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.