कानपुर : ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच का लुफ्त अधिक से अधिक दर्शक व क्रिकेट प्रेमी उठा सकें इसके लिए अब बीसीसीआई से लेकर यूपीसीए तक के पदाधिकारियों ने दर्शक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में कुछ दिनों पहले लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने निरीक्षण किया था. लोनिवि ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. यूपीसीए के पदाधिकारी का कहना है कि टेस्ट मैच से पहले दर्शक क्षमता को हर हाल में बढ़ाया जाएगा.
अफसरों की रिपोर्ट के मुताबिक अगर 50 लाख रुपये से ग्रीन पार्क में स्टेडियम की मरम्मत कराई जाए तो यहां दर्शक क्षमता 22 हजार 235 तक पहुंच जाएगी. मौजूदा समय दर्शक क्षमता महज 15 हजार है. इसके अलावा स्टेडियम में कार्यों के लिए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों से भी सर्वे की बात चल रही है.
बालकनी और सी स्टॉल की हालत सबसे जर्जर : लोक निर्माण विभाग के अफसरों की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन पार्क में बालकनी और सी स्टॉल की हालत सबसे ज्यादा जर्जर है. रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि ग्रीन पार्क की कुल स्टेडियम क्षमता 30 हजार 135 है, मगर मौजूदा समय में यह घटकर केवल आधी ही रह गई है. अफसरों के मुताबिक विभिन्न पवेलियन, स्टॉल, बालकनी की मरम्मत होने के बाद दर्शक क्षमता जहां 20 हजार से भी अधिक हो जाएगी. वहीं सी बालकनी के मरम्मत कार्य को लेकर आईआईटी की रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जाएगा.
ग्रीन पार्क प्रशासन के उपनिदेशक आरएन सिंह का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में अधिक से अधिक दर्शक पहुंचकर भारत बांग्लादेश का टेस्ट मैच देखें. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ाई जाएगी. इसकी सूचना मुख्यालय को दे दी गई है.