ETV Bharat / state

बिहार में कितना जाली नोट घूम रहा है..? मोतिहारी के बाद बेगूसराय पुलिस ने भी लाखों रुपये के साथ दबोचा - Fake Note In Bihar - FAKE NOTE IN BIHAR

Fake Currency In Begusari : मोतिहारी के बाद बेगूसराय में भी पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. एसपी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक को खंगाला जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में जाली नोट.
बेगूसराय में जाली नोट. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 5:45 PM IST

बेगूसराय एसपी मनीष (ETV Bharat)

बेगूसराय : बिहार में एक बार फिर से नकली नोटों की बरामदगी हुई है. इस बार बेगूसराय पुलिस ने लाखो थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है. शाहपुर टोल प्लाजा से आगे NH-31 के किनारे जाली नोट के कारोबार में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने दो लाख सात हजार रूपये के जाली नोटों को जब्त किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल और एक बाइक भी जब्त किया है.

बेगूसराय में जाली नोट बरामद : पकड़े गए आरोपी की पहचान बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा वार्ड नंबर पांच के रहने वाले नथुनी पासवान के पुत्र अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. मृत्युंजय ने जाली नोट के कारोबार करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

''2 लाख 7 हजार के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मृत्युंजय कुमार वर्तमान में अपनी बुआ के यहां रह रहा था. पूछताछ के दौरान कुछ इनपुट मिले हैं, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है ताकि पुरे इस चेन तक पहुंच पाएं.''- मनीष, एसपी, बेगूसराय

गिरफ्तार अपराधियों और नकली नोट के साथ पुलिस.
गिरफ्तार अपराधियों और नकली नोट के साथ पुलिस. (ETV Bharat)

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लाखो थाना को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि शाहपुर टोल प्लाजा से आगे एक व्यक्ति बाइक खड़ा कर जाली नोट देने के लिए किसी अन्य व्यक्ति का इंतजार कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी करते हुए जाली नोट के साथ आरोपी को पकड़ लिया. इस कार्रवाई में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार लाखों थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, शिल्पी कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल रहा.

40 हजार लूट कांड का खुलासा : बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी वर्तमान में मजदूरी का काम करता है, जिसका पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी मनीष ने बताया कि बेगूसराय पुलिस को दूसरी कामयाबी भी मिली है. गढ़पुरा थाना अन्तर्गत फ्लिप कार्ट कंपनी के कर्मी से 40 हजार लूट कांड में चार आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :-

छपरा में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, फेक करेंसी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

गया में नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा, 4.73 लाख के नकली नोट के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

नकली नोटों का सरगना नजरे सद्दाम गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

बेगूसराय एसपी मनीष (ETV Bharat)

बेगूसराय : बिहार में एक बार फिर से नकली नोटों की बरामदगी हुई है. इस बार बेगूसराय पुलिस ने लाखो थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है. शाहपुर टोल प्लाजा से आगे NH-31 के किनारे जाली नोट के कारोबार में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने दो लाख सात हजार रूपये के जाली नोटों को जब्त किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल और एक बाइक भी जब्त किया है.

बेगूसराय में जाली नोट बरामद : पकड़े गए आरोपी की पहचान बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा वार्ड नंबर पांच के रहने वाले नथुनी पासवान के पुत्र अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. मृत्युंजय ने जाली नोट के कारोबार करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

''2 लाख 7 हजार के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मृत्युंजय कुमार वर्तमान में अपनी बुआ के यहां रह रहा था. पूछताछ के दौरान कुछ इनपुट मिले हैं, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है ताकि पुरे इस चेन तक पहुंच पाएं.''- मनीष, एसपी, बेगूसराय

गिरफ्तार अपराधियों और नकली नोट के साथ पुलिस.
गिरफ्तार अपराधियों और नकली नोट के साथ पुलिस. (ETV Bharat)

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लाखो थाना को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि शाहपुर टोल प्लाजा से आगे एक व्यक्ति बाइक खड़ा कर जाली नोट देने के लिए किसी अन्य व्यक्ति का इंतजार कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी करते हुए जाली नोट के साथ आरोपी को पकड़ लिया. इस कार्रवाई में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार लाखों थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, शिल्पी कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल रहा.

40 हजार लूट कांड का खुलासा : बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी वर्तमान में मजदूरी का काम करता है, जिसका पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी मनीष ने बताया कि बेगूसराय पुलिस को दूसरी कामयाबी भी मिली है. गढ़पुरा थाना अन्तर्गत फ्लिप कार्ट कंपनी के कर्मी से 40 हजार लूट कांड में चार आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :-

छपरा में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, फेक करेंसी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

गया में नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा, 4.73 लाख के नकली नोट के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

नकली नोटों का सरगना नजरे सद्दाम गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.