ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने बताया कब विदा होगा मानसून , तापमान में दर्ज होने लगी है गिरावट - Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने मानसून के विदा होने को लेकर पूर्वानुमान जताया है. विभाग के मुताबिक प्रदेश से अक्टूबर में मानसून विदा होगा. फिलहाल रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है और सुबह शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में पूर्वी इलाकों में बारिश जारी रहने के आसार हैं.

तापमान में दर्ज होने लगी है गिरावट
तापमान में दर्ज होने लगी है गिरावट (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 1:09 PM IST

जयपुर. मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून एक बार फिर पूर्वी जिलों को भिगोएगा. पूर्वानुमान के अनुसार हालांकि भारी बारिश का दौर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन मध्यम से हल्की बारिश लगातार जारी रहेगी. IMD के मुताबिक अगले 24 घण्टे में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है. इसके पश्चिम दिशा (WNW) की ओर बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इसके अलावा राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई. गुरुवार को जालौर के जसवंतपुरा में 25 मिलीमीटर, तो प्रतापगढ़ में 19 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

सितंबर के अंत में जमकर भिगोएगा मानसून : मौसम केन्द्र के अनुसार इस महीने के आखिरी हफ्ते में राज्य के पूर्वी हिस्से में बारिश का सिस्टम फिर सक्रिय होगा. इस सिस्टम के असर से राज्य के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां होंगी. ऐसे में पूर्वी राजस्थान से मानसून की विदाई अक्टूबर में होगी. हालांकि सितंबर माह के मध्य में ही पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों पर विराम लग चुका है, बाकी के हिस्से में इस महीने के आखिर तक मानसून से जुड़ी गतिविधियां कम हो जाएंगी.

पढ़ें: आज से बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में भारी बारिश के आसार

आज इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितम्बर से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावाना है.

रात के तापमान में दर्ज होने लगी गिरावट : बारिश की विदाई के साथ ही प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिन की अपेक्षा रात के तापमान में करीब 15 डिग्री का फर्क आने लगा है. सुबह और शाम के वक्त अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. रात में जयपुर में तापमान 23 से 28 डिग्री के मध्य रह रहा है. ऐसे में इस बार अक्टूबर तक सर्दी की एंट्री हो जाएगी.

जयपुर. मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून एक बार फिर पूर्वी जिलों को भिगोएगा. पूर्वानुमान के अनुसार हालांकि भारी बारिश का दौर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन मध्यम से हल्की बारिश लगातार जारी रहेगी. IMD के मुताबिक अगले 24 घण्टे में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है. इसके पश्चिम दिशा (WNW) की ओर बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इसके अलावा राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई. गुरुवार को जालौर के जसवंतपुरा में 25 मिलीमीटर, तो प्रतापगढ़ में 19 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

सितंबर के अंत में जमकर भिगोएगा मानसून : मौसम केन्द्र के अनुसार इस महीने के आखिरी हफ्ते में राज्य के पूर्वी हिस्से में बारिश का सिस्टम फिर सक्रिय होगा. इस सिस्टम के असर से राज्य के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां होंगी. ऐसे में पूर्वी राजस्थान से मानसून की विदाई अक्टूबर में होगी. हालांकि सितंबर माह के मध्य में ही पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों पर विराम लग चुका है, बाकी के हिस्से में इस महीने के आखिर तक मानसून से जुड़ी गतिविधियां कम हो जाएंगी.

पढ़ें: आज से बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में भारी बारिश के आसार

आज इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितम्बर से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावाना है.

रात के तापमान में दर्ज होने लगी गिरावट : बारिश की विदाई के साथ ही प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिन की अपेक्षा रात के तापमान में करीब 15 डिग्री का फर्क आने लगा है. सुबह और शाम के वक्त अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. रात में जयपुर में तापमान 23 से 28 डिग्री के मध्य रह रहा है. ऐसे में इस बार अक्टूबर तक सर्दी की एंट्री हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.