चंडीगढ़ : पिछले एक हफ्ते से हरियाणा में मानसून शांत दिखाई दे रहा है, जिसके चलते एक बार फिर से हरियाणा के शहरों का तापमान बढ़ने लगा है. ऐसे में मौसम विभाग ने 48 घंटों के बाद मानसून के दोबारा एक्टिव होने की आशंका जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने हरियाणा के उत्तरी और पश्चिम इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही इन इलाकों के लिए गरज के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.
17 जुलाई से एक्टिव होगा मानसून : मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है. आने वाले दो दिनों में हरियाणा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा. इस बीच महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर जैसे जिलों को छोड़कर हरियाणा के जिलों में बादल छाए रहेंगे और उमस का स्तर भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए हरियाणा में बारिश नहीं होने की भविष्यवाणी की है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 17 जुलाई से मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा.
मंगलवार, बुधवार को तेज़ धूप से सामना : मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में हल्के बादल छाए रहेंगे. मंगलवार और बुधवार को हरियाणा के सभी जिलों में सुबह के वक्त तेज धूप रहेगी लेकिन 17 और 18 जुलाई को हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा में बारिश की आशंका है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : आदमखोर का अंबाला में "आतंक", बच्चे को जबड़े में दबाया, शोर मचाने पर छोड़कर भागा
ये भी पढ़ें : रफ्तार आउट ऑफ कंट्रोल, कैथल में कारों के बीच जबर्दस्त टक्कर, दिल दहला देने वाला वीडियो CCTV में रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : लाखों रुपए देखकर भी नहीं डोला मन, ईमानदारी से लौटाया बैग, हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दिया सम्मान