ETV Bharat / state

राखी से पहले मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, इन इलाकों में रहेगी राहत - Monsoon update in Rajasthan

प्रदेश में सक्रिय मानसून का असर अब कमजोर पड़ता दिख रहा है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ा है. जिसके असर से 24 घंटे में जैसलमेर और बाड़मेर के कुछ हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है. यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 17 से 22 अगस्त तक अधिकांश भागों में धूप खिलने की संभावना है और अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारी बारिश का दौर दोबारा शुरू होने की संभावना है.

MONSOON UPDATE IN RAJASTHAN
राजस्थान में आज का मौसम (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 9:22 AM IST

जयपुर. राखी के त्योहार से पहले लगातार भारी बारिश से परेशान भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के लोगों को राहत मिलने के आसार है. आज से 22 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना है. भारी और अति भारी बारिश की गतिविधियों में नए साइक्लोनिक सिस्टम के कारण कमी दर्ज होगी. हालांकि कुछ जिलों में इस बीच हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. आज से आसमान खुलने और धूप खिलने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश जारी है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में फिर भारी और अति भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

यह रहा हाल ए बारिश : राजधानी में लगातार बरस रहा मानसून शुक्रवार को थोड़ा सुस्त पड़ गया. बीते 24 घंटे में 54.9 मिलीमीटर बारिश हुई. गुरुवार रात 52.2 और शुक्रवार को 2.3 मिमी बारिश दर्ज हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में 220 मिमी दर्ज की गई, वहीं बीकानेर के कोलायत में 172 मिमी, भीलवाड़ा में 101, बूंदी में 106, केशवरायपाटन में 82 मिमी, जयपुर में 54.9 और सीकर में 50 मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी जयपुर में इस मानसून के दौरान अब तक 73% ज्यादा बारिश हो चुकी है. सामान्य रूप से 1 जून से 17 अगस्त तक जयपुर में 402.5 बारिश होती है. जबकि इस बार 696.33 मिमी बारिश हो चुकी है. जो औसत से 73% ज्यादा है. जयपुर कलेक्ट्रेट पर 1061, एयरपोर्ट पर 913.2 और सांगानेर घंटे में 802 मिमी पानी बरस चुका है.

मानसून ने किया पश्चिम का रुख : प्रदेश के पूर्वी हिस्से को भिगोने के बाद मानसून ने पश्चिमी राजस्थान का रुख कर लिया है. नए साइक्लोनिक सिस्टम के असर से शनिवार 17 अगस्त को जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में भारी की बारिश होने की संभावना है. यहां कुछ क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश होगी.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में आफत बनी बारिश, 24 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट - Rajasthan weather report

बीसलपुर 313 RL मीटर के पार : जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में पेयजल की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से भी राहत की खबर है. लगातार कैचमेंट एरिया में हो रही बरसात के बाद शुक्रवार देर शाम को बांध का जलस्तर 313 आरएल मीटर को पार कर गया. बांध प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 7:00 बजे बाँध का जल स्तर 313.10 RL मीटर से ऊपर निकल गया. बांध में कुल भराव क्षमता का 58.70 प्रतिशत पानी मौजूद है. फ़िलहाल बांध का मुख्य जल स्त्रोत त्रिवेणी नदी 2.90 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. गौरतलब है कि बांध का पूर्ण जलस्तर 315.50 RL मीटर है.

जयपुर. राखी के त्योहार से पहले लगातार भारी बारिश से परेशान भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के लोगों को राहत मिलने के आसार है. आज से 22 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना है. भारी और अति भारी बारिश की गतिविधियों में नए साइक्लोनिक सिस्टम के कारण कमी दर्ज होगी. हालांकि कुछ जिलों में इस बीच हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. आज से आसमान खुलने और धूप खिलने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश जारी है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में फिर भारी और अति भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

यह रहा हाल ए बारिश : राजधानी में लगातार बरस रहा मानसून शुक्रवार को थोड़ा सुस्त पड़ गया. बीते 24 घंटे में 54.9 मिलीमीटर बारिश हुई. गुरुवार रात 52.2 और शुक्रवार को 2.3 मिमी बारिश दर्ज हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में 220 मिमी दर्ज की गई, वहीं बीकानेर के कोलायत में 172 मिमी, भीलवाड़ा में 101, बूंदी में 106, केशवरायपाटन में 82 मिमी, जयपुर में 54.9 और सीकर में 50 मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी जयपुर में इस मानसून के दौरान अब तक 73% ज्यादा बारिश हो चुकी है. सामान्य रूप से 1 जून से 17 अगस्त तक जयपुर में 402.5 बारिश होती है. जबकि इस बार 696.33 मिमी बारिश हो चुकी है. जो औसत से 73% ज्यादा है. जयपुर कलेक्ट्रेट पर 1061, एयरपोर्ट पर 913.2 और सांगानेर घंटे में 802 मिमी पानी बरस चुका है.

मानसून ने किया पश्चिम का रुख : प्रदेश के पूर्वी हिस्से को भिगोने के बाद मानसून ने पश्चिमी राजस्थान का रुख कर लिया है. नए साइक्लोनिक सिस्टम के असर से शनिवार 17 अगस्त को जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में भारी की बारिश होने की संभावना है. यहां कुछ क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश होगी.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में आफत बनी बारिश, 24 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट - Rajasthan weather report

बीसलपुर 313 RL मीटर के पार : जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में पेयजल की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से भी राहत की खबर है. लगातार कैचमेंट एरिया में हो रही बरसात के बाद शुक्रवार देर शाम को बांध का जलस्तर 313 आरएल मीटर को पार कर गया. बांध प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 7:00 बजे बाँध का जल स्तर 313.10 RL मीटर से ऊपर निकल गया. बांध में कुल भराव क्षमता का 58.70 प्रतिशत पानी मौजूद है. फ़िलहाल बांध का मुख्य जल स्त्रोत त्रिवेणी नदी 2.90 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. गौरतलब है कि बांध का पूर्ण जलस्तर 315.50 RL मीटर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.