रायपुर : छत्तीसगढ़ में मई का माह झुलसा देने वाली भीषण गर्मी की वजह से लोगों के लिए परेशानी भरा रहा. पिछले कुछ सप्ताह में अधिकतम तापमान लगातार बढ़कर 47 डिग्री के पार भी पहुंच गई. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी हीट वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है. लेकिन अगले 5 दिनों में बस्तर संभाग के जिलों के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में आज और कल का मौसम: छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. आज राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में रविवार को भी हीट वेव चलने की संभावना है. आगामी 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगी. लेकिन अगले 5 दिनों में बस्तर संभाग के जिलों के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है. उसके बाद अगले तीन दिनों में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में इस सिस्मट का दिखा रहा असर : एक द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिम असम तक फैली हुई है. एक चक्रवाती परिसंचरण अब भी तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में स्थित है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर आकाशिय बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 45.7 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 सेल्सियस डिग्री रहा.
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
रायपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हीट वेव से बचने के लिए आम लोग दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें. साथ ही गर्मी और लू से बचने के लिए लगातार पानी और तरल पेय पदार्थों का सेवन करते रहे. तेज गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहने और शरीर को पूरी तरह से ढंक कर रखना जरूरी है.