देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र आज से शुरू होगा. बीते दिन से विधानसभा भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है. सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं.
भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित होना है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्व में ही भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पूरी हो चुकी हैं. बीते दिन से ही भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है. भराड़ीसैंण में विधायकों और मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reached Gairsain.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2024
The three-day monsoon session of the Assembly is starting from tomorrow in Gairsain. pic.twitter.com/Dfv0CwN4si
सीएम धामी पहुंचे गैरसैंण: सचिव विधानसभा हेम पंत ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी विधानसभा में पहुंच गई है. शाम को 6:00 बजे से सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया किया. उसके ठीक बाद 6:30 बजे कार्यमंत्रणा की बैठक हुई. वहीं बीते दिन सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार लगभग 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी.
भराड़ीसैंण में काम कर रही इतनी वर्कफोर्स: विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. आपको बता दें कि भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किए जाने को लेकर 1000 से ज्यादा वर्कफोर्स काम कर रहा है. इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं अन्य विभागों के भी सभी कर्मचारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा लोग विधानसभा सत्र को सुचारू ढंग से आयोजित किए जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
- गैरसैंण में मानसून सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर, लोगों में नहीं दिख रहा उत्साह, जानें क्या है वजह
- मानसून सत्र के दौरान गैरसैंण में तैनात रहेगी ATS, CCTV से होगी निगरानी, टाइट होंगे सिक्योरिटी अरेंजमेंट
- मानसून सत्र की तैयारियों में जुटी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के दिए निर्देश