ETV Bharat / state

भराड़ीसैंण में शुरू हुए विधानसभा के मानसून सत्र में ये रहेगा खास, धामी सरकार करेगी अनुपूरक बजट पेश - assembly monsoon session

Monsoon session of the Uttarakhand assembly in Bhararisain बुधवार यानि आज से भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं. मानसून सत्र में धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी.

Monsoon session of the Uttarakhand assembly
उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र 2024 (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 2:56 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 11:29 AM IST

आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र आज से शुरू होगा. बीते दिन से विधानसभा भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है. सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं.

भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित होना है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्व में ही भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पूरी हो चुकी हैं. बीते दिन से ही भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है. भराड़ीसैंण में विधायकों और मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

सीएम धामी पहुंचे गैरसैंण: सचिव विधानसभा हेम पंत ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी विधानसभा में पहुंच गई है. शाम को 6:00 बजे से सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया किया. उसके ठीक बाद 6:30 बजे कार्यमंत्रणा की बैठक हुई. वहीं बीते दिन सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार लगभग 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी.

भराड़ीसैंण में काम कर रही इतनी वर्कफोर्स: विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. आपको बता दें कि भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किए जाने को लेकर 1000 से ज्यादा वर्कफोर्स काम कर रहा है. इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं अन्य विभागों के भी सभी कर्मचारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा लोग विधानसभा सत्र को सुचारू ढंग से आयोजित किए जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र आज से शुरू होगा. बीते दिन से विधानसभा भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है. सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं.

भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित होना है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्व में ही भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पूरी हो चुकी हैं. बीते दिन से ही भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है. भराड़ीसैंण में विधायकों और मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

सीएम धामी पहुंचे गैरसैंण: सचिव विधानसभा हेम पंत ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी विधानसभा में पहुंच गई है. शाम को 6:00 बजे से सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया किया. उसके ठीक बाद 6:30 बजे कार्यमंत्रणा की बैठक हुई. वहीं बीते दिन सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार लगभग 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी.

भराड़ीसैंण में काम कर रही इतनी वर्कफोर्स: विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. आपको बता दें कि भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किए जाने को लेकर 1000 से ज्यादा वर्कफोर्स काम कर रहा है. इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं अन्य विभागों के भी सभी कर्मचारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा लोग विधानसभा सत्र को सुचारू ढंग से आयोजित किए जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 21, 2024, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.