रायपुर: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने से ही गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. धीरे-धीरे गर्मी अब विकराल रूप धारण करते जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लेकर 41 डिग्री तक जा पहुंचा है. वहीं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 7 अप्रैल से दो-तीन दिनों तक गर्मी से प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट संभव: रायपुर मौसम विभाग की मानें तो 7 अप्रैल से लेकर आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम बदल सकता है. मौसम बदलने की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया था.
छत्तीसगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान: इस बारे में ईटीवी भारत को मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि, "पूर्व विदर्भ से अंदरुनी कर्नाटक और तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो कि समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान बस्तर गरियाबंद के साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है. इसके साथ ही 7 अप्रैल से अगले दो-तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री था. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री था. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री था. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री था. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री था. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री था. दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री था. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.