शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. वीरवार को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून पंहुचा. प्रदेश में बीते साल 24 जून को मानसून पहुंचा था. वहीं, इस बार मानसून तीन दिन की देरी से पहुंचा है. आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून की बौछारें देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तीन जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने 28 से 30 जून के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 29 और 30 जून को इसकी तीव्रता अधिकतम होगी.
इस दौरान राज्य के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस अवधि के दौरान औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. वीरवार को राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई है.
मौसम वैज्ञानिक हेमराज वर्मा ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में आज मानसून ने दस्तक दी है और कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. अगले दो दिनों में प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ेगा और अधिकतर हिस्सों में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है. प्रदेश में बारिश होने से तापमान में भी काफी कमी आई है और आगामी दिनों में तापमान में और भी कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: पिछली बरसात के जख्मों से प्रशासन ने लिया सबक, मानसून की तैयारियों में जुटे सभी विभाग