जोधपुर: मारवाड़ में लंबे इंतजार के बाद मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार से शुरू हुआ यह दौर शनिवार को भी जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज भी पूरे दिन बारिश होगी. जोधपुर शहर में पिछले 24 घंटे से बूंदाबांदी ही हो रही है. ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश होने की जानकारी सामने आई है.
इस दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में जैसलमेर में 77 एमएम बारिश हुई, जबकि जोधपुर में 59 एमएम और पाली में 49 मिमी पानी बरसा. पाली जिले में बारिश से जवाई बांध में दो फीट पानी की आवक हुई है. जल स्तर अब 16 फीट पहुंच गया है. इधर, बाड़मेर में येलो अलर्ट के बाद भी सिर्फ 38 एमएम बारिश दर्ज की गई.जोधपुर में सभी जगह पर बारिश का रुक रुक कर दौर जारी है.
पढ़ें: स्वर्णनगरी में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बालिका विद्यालय में टूटी पट्टियां: जिले के ओसियां के भीकमकोर स्थित राबाउमावि में शनिवार को हो रही बरसात से विद्यालय भवन की पट्टियां टूट कर नीचे गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई नहीं था. बालिकाएं पास के कमरे में थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. घटना की जानकारी मिलने पर अभिभावक भी स्कूल पहुंचे. बताया जा रहा है कि बालिका विद्यालय भवन बरसात के कारण जर्जर हो गया. सभी जगह पानी टपक रहा है. विद्यालय के कागजात भी पानी से भीग गए. स्कूल में 7 कमरों में 12 कक्षाएं चल रही है.
अरावली क्षेत्र में अच्छी बारिश: अरावली पर्वतमाला से सटे पाली सिरोही और उदयपुर जिले के मगरा-गोडवाड़ और मेवाड़ा इलाके में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का दौर चला. इससे पवर्तमाला से निकलने वाली नदियों में पानी की आवक हुई है. जवाई बांध और इसके सहायक सेई बांध के कैचमेंट इलाके वाले उदयपुर जिले के सायरा-गोगुंदा में भी तेज बारिश से दोनों बांध में पानी की आवक हुई. इसके चलते जवाई बांध में करीब 87 एमसीएफटी पानी यानी दो फीट से ज्यादा पानी आया. अब जल स्तर 16 फीट हो गया.