ETV Bharat / state

मानसून का नया दौर, मध्य प्रदेश के 7 संभागों में 2 नए सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट - MP Monsoon 2 New Systems Active - MP MONSOON 2 NEW SYSTEMS ACTIVE

मध्यप्रदेश में नए मानसून ने एंट्री कर ली है. नया मानसून एक्टिव भी हो गया है. इसे देखते हुए मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने इंदौर-भोपाल समेत 7 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MP New Monsoon Active
मध्यप्रदेश में मानसून की फिर से एंट्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 7:12 PM IST

भोपाल। इस साल मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून मेहरबान दिखाई दे रहा है. बीते दो माह से बादल उमड़-घुमड़कर बरस रहे हैं. पिछले सप्ताह कुछ जिलों को छोड़ दें तो ऐसा लग रहा था कि मानसून अपने सारे करतब दिखा चुका है लेकिन इस सप्ताह फिर से मौसम ने करवट ली और ऐसा लग रहा है कि एक और नए मानसून ने प्रदेश में एंट्री कर ली है. मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर प्रदेश के 7 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. देवास, हरदा, सीहोर, खंडवा, इंदौर, छिंदवाड़ा के साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर और रायसेन जिले में तेज बारिश की संभावना है.

सितंबर माह में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिन तक झमाझम का दौर चलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इस माह यानी भादौं (सितंबर) में भी अगस्त जैसी बारिश की उम्मीद है. मध्यप्रदेश के वातावरण में नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण बारिश का मजबूत सिस्टम बन रहा है. इसीलिए सोमवार को भोपाल के साथ ही बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चक्रवाती तूफान 'असना' मध्य प्रदेश पर भारी, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंद में घंटो में दस्तक

अगस्त में बारिश ने तोड़ा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड, मध्य प्रदेश में ऐसा रहेगा सितंबर का मौसम

एमपी में बारिश का कोटा पूरा होने वाला है

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में तैयार हुआ कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर मध्यप्रदेश के साथ ही आंध्रप्रदेश एवं दक्षिणी ओडिशा तक पहुंच गया है. इसी का असर है कि भोपाल के साथ ही ग्वालियर, सागर नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना है. ​​​​गौरतलब है कि मध्य​​प्रदेश में ​सामान्य कोटा पूरा होने में अभी 2.8 इंच बारिश की जरूरत है. प्रदेश में अब तक 34.5 इंच बारिश हो चुकी है. बहुत जल्द प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा.

भोपाल। इस साल मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून मेहरबान दिखाई दे रहा है. बीते दो माह से बादल उमड़-घुमड़कर बरस रहे हैं. पिछले सप्ताह कुछ जिलों को छोड़ दें तो ऐसा लग रहा था कि मानसून अपने सारे करतब दिखा चुका है लेकिन इस सप्ताह फिर से मौसम ने करवट ली और ऐसा लग रहा है कि एक और नए मानसून ने प्रदेश में एंट्री कर ली है. मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर प्रदेश के 7 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. देवास, हरदा, सीहोर, खंडवा, इंदौर, छिंदवाड़ा के साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर और रायसेन जिले में तेज बारिश की संभावना है.

सितंबर माह में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिन तक झमाझम का दौर चलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इस माह यानी भादौं (सितंबर) में भी अगस्त जैसी बारिश की उम्मीद है. मध्यप्रदेश के वातावरण में नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण बारिश का मजबूत सिस्टम बन रहा है. इसीलिए सोमवार को भोपाल के साथ ही बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चक्रवाती तूफान 'असना' मध्य प्रदेश पर भारी, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंद में घंटो में दस्तक

अगस्त में बारिश ने तोड़ा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड, मध्य प्रदेश में ऐसा रहेगा सितंबर का मौसम

एमपी में बारिश का कोटा पूरा होने वाला है

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में तैयार हुआ कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर मध्यप्रदेश के साथ ही आंध्रप्रदेश एवं दक्षिणी ओडिशा तक पहुंच गया है. इसी का असर है कि भोपाल के साथ ही ग्वालियर, सागर नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना है. ​​​​गौरतलब है कि मध्य​​प्रदेश में ​सामान्य कोटा पूरा होने में अभी 2.8 इंच बारिश की जरूरत है. प्रदेश में अब तक 34.5 इंच बारिश हो चुकी है. बहुत जल्द प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.