जोधपुर. नीट की तैयारी कर रही एक 16 साल की छात्रा के साथ उसके इंस्टीट्यूट में छेड़छाड़ और उसका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, सहपाठी आरोपी और उसके साथियों ने प्रतिरोध करने पर छात्रा और उसके भाई के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद छात्रा की मां ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी शफी मोहम्मद ने बताया कि छात्रा के साथ लंबे समय से छेड़छाड़ की जा रही थी. मुख्य आरोपी उसका सहपाठी है. अन्य आरोपियों का पता जांच के बाद चलेगा. मामले की जांच भगत की कोठी थानाधिकारी अंशुमान सांदू को दी गई है. पुलिस ने मामले में मारपीट, दुर्व्यवहार के साथ-साथ सेक्सुअल हरासमेंट को लेकर पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोडी है.
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर की छात्रा के साथ सहपाठी छात्र दोस्ती कर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. जब भी वह घर से कोचिंग सेंटर जाती तो उसका अपने साथियों के साथ पीछा करता था और रास्ते में रोककर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. बाद में कोचिंग सेंटर में उसकी फोटो का इस्तेमाल कर एक फेक वीडियो बनाया. उसके बूते ब्लैकमेल कर संबंध बनाना चाहा. परेशान होकर उसने अपने परिवार को यह जानकारी दी. उसके भाई ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद आरोपी लगातार उसको धमकी भरे मैसेज भेजने लगा. इससे परेशान होकर छात्रा की मां ने शास्त्रीनगर थाने में रविवार को मामला दर्ज करवाया है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान में 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, छेड़छाड़ से तंग आकर उठाया कदम
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी उसके साथ नीट की तैयारी कर रहा है. पीड़िता के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले अन्य आरोपी बाहर के हैं या जोधपुर के ही हैं, इसका अभी पता नहीं लगा है. फिलहाल, आरोपी से पुलिस ने अभी पूछताछ नहीं की है. जांच दूसरे थाने में है. ऐसे में पीड़िता के बयानों के बाद कार्रवाई संभव है.