ETV Bharat / state

मोहनलाल बड़ौली का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस ने जेल में बैठे अपराधियों को दी टिकट', बीजेपी में बगावत से किया इनकार - Mohanlal Baroli On Congress - MOHANLAL BAROLI ON CONGRESS

Mohanlal Baroli On Congress Candidate: विधानसभा चुनाव में सियासी नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पार्टी की पहली लिस्ट के बाद बीजेपी के नेताओं में अस्तित्व और बगावत के सुर लगातार बढ़ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि 67 नाम की पहली लिस्ट में किसी भी विधानसभा पर कोई भी का

Mohanlal Baroli On Congress Candidate
Mohanlal Baroli On Congress Candidate (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 1:07 PM IST

मोहनलाल बड़ौली का विपक्ष पर निशाना (Etv Bharat)

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और बीजेपी-कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जहां बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आने के बाद बगावत के सुर भी तेज हो गए हैं. तो कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. बीजेपी पार्टी के नेता मोहनलाल बड़ौली और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी पार्टी में कोई भी बगावत नहीं है. सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में ही अपराधी जेल में बैठे हुए लोगों को टिकट दी है.

'कांग्रेस ने अपराधियों की दी टिकट': विधानसभा चुनाव में सियासी नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में जिन लोगों के नाम है, उनमें अपराधी और जेल में बैठे हुए आरोपियों को टिकट दी गई है. कांग्रेस ने आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को टिकट दी है. पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कहा कि सभी पार्टियों में बहुत ज्यादा खिलाड़ी पहले ही काम कर रहे हैं. किसी एक खिलाड़ी पर कोई भी प्रतिक्रिया देना गलत है. कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि तीसरी बार फिर बीजेपी पार्टी प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाएगी.

'बीजेपी में नहीं बगावत': वहीं,बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद नेताओं में बगावती सुर तेज हो गए हैं. हालांकि मोहन लाल बड़ौली ने इस मामले पर भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा पर कोई भी कार्यकर्ता कोई बगावत नहीं कर रहा है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. दूसरी लिस्ट पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व आने वाले दो दिनों में बचे हुए नाम की दूसरी लिस्ट जारी कर देगा. टिकट बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी इस तरह का भ्रम विरोधियों द्वारा फैलाया जा रहा था. इस बार विरोधी यह झूठ बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देवेंद्र बबली ने मुख्यमंत्री की मौजूदी में भरा नामांकन, बराला ने बनाई दूरी, सांसद को मनाने उनके आवास पर पहुंचे सीएम - Devendra Babli Nomination

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नामांकन दाखिल करने की तारीख का किया ऐलान, बोले - 'लाडवा से जनसमर्थन मिलेगा, तीसरी बार बनेगी सरकार' - CM Nayab Saini Nomination

मोहनलाल बड़ौली का विपक्ष पर निशाना (Etv Bharat)

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और बीजेपी-कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जहां बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आने के बाद बगावत के सुर भी तेज हो गए हैं. तो कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. बीजेपी पार्टी के नेता मोहनलाल बड़ौली और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी पार्टी में कोई भी बगावत नहीं है. सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में ही अपराधी जेल में बैठे हुए लोगों को टिकट दी है.

'कांग्रेस ने अपराधियों की दी टिकट': विधानसभा चुनाव में सियासी नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में जिन लोगों के नाम है, उनमें अपराधी और जेल में बैठे हुए आरोपियों को टिकट दी गई है. कांग्रेस ने आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को टिकट दी है. पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कहा कि सभी पार्टियों में बहुत ज्यादा खिलाड़ी पहले ही काम कर रहे हैं. किसी एक खिलाड़ी पर कोई भी प्रतिक्रिया देना गलत है. कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि तीसरी बार फिर बीजेपी पार्टी प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाएगी.

'बीजेपी में नहीं बगावत': वहीं,बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद नेताओं में बगावती सुर तेज हो गए हैं. हालांकि मोहन लाल बड़ौली ने इस मामले पर भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा पर कोई भी कार्यकर्ता कोई बगावत नहीं कर रहा है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. दूसरी लिस्ट पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व आने वाले दो दिनों में बचे हुए नाम की दूसरी लिस्ट जारी कर देगा. टिकट बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी इस तरह का भ्रम विरोधियों द्वारा फैलाया जा रहा था. इस बार विरोधी यह झूठ बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देवेंद्र बबली ने मुख्यमंत्री की मौजूदी में भरा नामांकन, बराला ने बनाई दूरी, सांसद को मनाने उनके आवास पर पहुंचे सीएम - Devendra Babli Nomination

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नामांकन दाखिल करने की तारीख का किया ऐलान, बोले - 'लाडवा से जनसमर्थन मिलेगा, तीसरी बार बनेगी सरकार' - CM Nayab Saini Nomination

Last Updated : Sep 8, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.