ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पर चढ़ा कृष्ण भक्ति का रंग, भक्तों के साथ भजनों पर झूमे - Mohan Yadav visit Ujjain - MOHAN YADAV VISIT UJJAIN

सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया. वह अपनी पत्नी के साथ कई मंदिरों में पहुंचे. भक्तों के बीच मुख्यमंत्री ने भजन भी गाए.

MOHAN YADAV UJJAIN PROGRAM
सीएम ने दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 7:36 AM IST

उज्जैन: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के संदीपनी आश्रम में पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की और महाआरती में भी शामिल हुए. विधिवत पूजा अर्चना भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली के आश्रम के पुजारी पंडित रूपम व्यास द्वारा कराई गई. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने भजन भी गुनगुनाए. वहीं पुलिस बैंड द्वारा सुमधुर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति भी दी गई. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.

पत्नी के साथ कृष्ण भक्ति में डूबे डॉ. मोहन यादव (ETV Bharat)

सीएम ने दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. पत्नी के साथ श्री कृष्ण मित्र विंदा मंदिर पर पहुंचे सीएम ने भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. वही रात्रि में भगवान के जन्म के बाद सीएम ने द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए. दर्शन के पश्चात उन्होंने शहरवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी व मंदिर के बाहर उनका अभिवादन किया.

Mohan Yadav visit Ujjain
कृष्ण भक्ति में डूबे डॉ. मोहन यादव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा', अशोकनगर में मोहन यादव का बड़ा बयान

चंदेरी में सीएम का मेगा रोड शो, प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना

मटकी फोड़ कार्यक्रम में गाया गाना

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, बहादुर सिंह बोरमुंडला, संजय अग्रवाल, संभागायुक्त डॉ संजय गुप्ता मौजूद रहे. वहीं इससे पहले मोहन यादव ने शहीद पार्क में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल होकर गोविंदा आला रे गीत भी गाया. मुख्यमंत्री ने पुलिस बैंड की प्रस्तुति का अवलोकन किया और प्रोत्साहन स्वरूप बैंड के प्रत्येक जवान को 10 -10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की.

उज्जैन: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के संदीपनी आश्रम में पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की और महाआरती में भी शामिल हुए. विधिवत पूजा अर्चना भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली के आश्रम के पुजारी पंडित रूपम व्यास द्वारा कराई गई. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने भजन भी गुनगुनाए. वहीं पुलिस बैंड द्वारा सुमधुर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति भी दी गई. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.

पत्नी के साथ कृष्ण भक्ति में डूबे डॉ. मोहन यादव (ETV Bharat)

सीएम ने दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. पत्नी के साथ श्री कृष्ण मित्र विंदा मंदिर पर पहुंचे सीएम ने भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. वही रात्रि में भगवान के जन्म के बाद सीएम ने द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए. दर्शन के पश्चात उन्होंने शहरवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी व मंदिर के बाहर उनका अभिवादन किया.

Mohan Yadav visit Ujjain
कृष्ण भक्ति में डूबे डॉ. मोहन यादव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा', अशोकनगर में मोहन यादव का बड़ा बयान

चंदेरी में सीएम का मेगा रोड शो, प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना

मटकी फोड़ कार्यक्रम में गाया गाना

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, बहादुर सिंह बोरमुंडला, संजय अग्रवाल, संभागायुक्त डॉ संजय गुप्ता मौजूद रहे. वहीं इससे पहले मोहन यादव ने शहीद पार्क में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल होकर गोविंदा आला रे गीत भी गाया. मुख्यमंत्री ने पुलिस बैंड की प्रस्तुति का अवलोकन किया और प्रोत्साहन स्वरूप बैंड के प्रत्येक जवान को 10 -10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.