उज्जैन, पीटीआई: 19 अगस्त को उज्जैन पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ''संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कदम उन्हें बहुत सशक्त बनाएगा.'' पीटीआई से बात करते हुए मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि, ''सरकार महिला कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.'' इस दौरान सीएम ने निर्वाचित निकायों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले कानून के लिए मोदी सरकार की तारीफ की.
आज नागदा, उज्जैन में " रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव" कार्यक्रम में सहभागिता कर बहनों को पावन पर्व रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 19, 2024
इस अवसर पर लाडली बहनों ने मेरी कलाई पर रक्षा सूत्र भी बांधे। मेरी समस्त बहनों के जीवन में आनंद, सुख एवं समृद्धि बनी रहे, इसके लिए मैं निरंतर प्रयत्नशील… pic.twitter.com/VpfLFAnZL7
'दुनिया देखेगी भारतीय लोकतंत्र की ताकत'
मोहन यादव ने आगे कहा कि ''लोक कल्याण कार्यों में महिलाओं की भूमिका बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. यह एक बड़ा फैसला है. दुनिया भारतीय लोकतंत्र की ताकत देखेगी. मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ता रहेगा." आपको बता दें कि 18 अगस्त को यूनिसेफ की भारत इकाई ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल की सराहना की है. इस पहल के अंतर्गत किशोरियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए स्कूली छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब भी यहीं राखी बंधवाता था', किस जगह के लिए यह बात कह गए मोहन यादव |
सैनिटरी पैड के लिए छात्राओं को दिए गए रुपए
इस प्रशंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सरकार ने हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी में पढ़ने वाली लड़कियों को सैनिटरी पैड मुहैया कराने की योजना की घोषणा की थी. मैं आभारी हूं क्योंकि सरकार की इस योजना की सराहना की गई है." गौरतलब है कि 11 अगस्त को मोहन यादव ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत सैनिटरी नैपकिन के लिए 19 लाख स्कूली छात्राओं के खातों में 57.18 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे. इस पहल के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं तक की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराए जाते हैं. वहीं सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर मोहन यादव उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे और शाही सवारी में सम्मलित हुए.