भोपाल: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशी और गम दोनों की स्थिति बन रही है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को अग्रिम सैलरी 28 अक्टूबर को देने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि दीवाली से पहले डीए मिल सकता है. राज्य सरकार अब दीपावली के बाद महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दे सकती है. कर्मचारियां को उम्मीद थी कि दीपावली के पहले राज्य सरकार कर्मचारियों को डबल गिफ्ट दे सकती है. उधर कर्मचारी संगठनों ने सरकार द्वारा अग्रिम सैलरी दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है, लेकिन सैलरी 28 अक्टूबर के स्थान पर 25 अक्टूबर तक दिए जाने की मांग की है.
25 अक्टूबर को सैलरी दिए जाने की मांग
प्रदेश के कर्मचारी संगठनों द्वारा दीपावली को देखते हुए एडवांस सैलरी दिए जाने की मांग को सरकार ने मान लिया है. प्रदेश सरकार ने तय किया है कि 28 अक्टूबर को कर्मचारियों के खातों में सैलरी पहुंच जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री ने लिखा था कि, ''28 अक्टूबर को दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी सेवकों के 1 नवंबर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है. सभी सरकारी कर्मचारियों को त्योहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा.'' 28 अक्टूबर को धनतेरस भी है. हालांकि संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश राठौर ने एडवांस सेलरी के लिए सरकार का धन्यवाद होते हुए कहा कि, ''एडवांस सैलरी 25 अक्टूबर तक मिल जाती तो और बेहतर होता. धनतेरस के पहले ही खरीदारी की जा सकती थी.''
दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के 1 नवम्बर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 19, 2024
समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा,…
अब दीपावली बाद मिलेगी महंगाई से राहत
उधर, कर्मचारियों को महंगाई राहत और महंगाई भत्ते के लिए दीपावली बाद का इंतजार करना होगा. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार दीपावली के बाद ही कर्मचारियों को महंगाई राहत का लाभ दिए जाने का विचार कर रही है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार 1 नवंबर प्रदेश के स्थापना दिवस पर कर्मचारियों के डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है. राज्य सरकार 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. अभी प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के कर्मचारियों से 7 फीसदी कम महंगाई भत्ता महंगाई राहत मिल रहा है. केन्द्र के कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए दिया जा रहा है, जबकि प्रदेश में कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए मिल रहा है.