भोपाल: सावन के महीने में एमपी में सरकारी तौर पर नौ अगस्त से पंद्रह अगस्त पूरे हफ्ते ऐसे आयोजन होने जा रहे हैं. जो पूरी तरह से महिलाओं पर केंद्रित होंगे. 10 अगस्त को एक साथ 25 हजार स्थानों पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन और लाड़ली बहनों के खाते में 1900 करोड़ की राशि ट्रांसफर किए जाने के अलावा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पंचायत से लेकर नगरीय निकायों की जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर कार्यक्रम किए जाएंगे. सावन में शक्ति के उत्सव के तौर पर ये आयोजन होंगे.
10 अगस्त को लाड़लियों के जश्न का मौका
इन आयोजनों की शुरुआत 9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन के साथ सीएम हाउस में हो जाएगी. मंत्री प्रहलाद पटेल के मुताबिक 'इस दिन महिला सरपंचों को मुख्यमंत्री निवास पर आमंत्रित किया जाएगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का ये आयोजन महिला सरपंचों का सम्मेलन होगा. इसके ठीक बाद 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विजयपुर में होगा. इसी दिन प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 1900 करोड़ की धानराशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी. इसी दिन पूरे प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित होंगे.'
कॉलेज छात्राओं से संवाद
इसी कड़ी में 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक महिला केन्द्रित जो कार्यक्रम होंगे, उनमें 11 अगस्त को एनसीसी और एनएसएस गर्ल्स कैडेट्स से चर्चा होगी. इसके बाद प्रदेश भर की महिला मेयर अध्यक्ष और पार्षदों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है. वहीं 13 अगस्त को उद्योग के क्षेत्र में अपनी लकीर खींच रही महिला उद्यमियों के साथ भी एक कार्यक्रम रखा गया है.
यहां पढ़ें... 10 अगस्त को लाडली बहनों की राखी, मोहन यादव भेजेंगे गिफ्ट, खातों में होगी पैसों की बारिश मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहनों को इस शर्त पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, खाते में भेजेंगे 250 रुपये |
ताकि आधी आबादी के लिए ये उत्सव का मौका
बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि 'एमपी में मोहन यादव सरकार बहनों के उत्थान के लिए प्रगति का नया आसमान रचने निरंतर प्रयत्नशील हैं. ये आयोजन उसकी पुष्टि भी है. एक तरफ लाड़ली बहना को रक्षाबंधन की सौगात, दूसरी तरफ निर्णायक भूमिका में आ रहीं सरपंच बहनों से लेकर नगरीय निकायों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही बहनों का सम्मान किया जाएगा.'