ETV Bharat / state

मोहन सरकार का जनकल्याण पर्व शुरू, लगेंगे शिविर, घर बैठे हाथोंहाथ मिलेंगी ये सुविधाएं - MOHAN GOVERNMENT ONE YEAR

मोहन यादव सरकार एक साल पूरा होने पर आम लोगों के बीच जाएगी. 'आपकी सरकार आपके द्वार' के तहत जन समस्याओं का निराकरण होगा.

Mohan government one year
मोहन सरकार का जनकल्याण पर्व शुरू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 7:18 PM IST

भोपाल : मोहन यादव सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर मध्यप्रदेश में जनकल्याण पर्व मना रही है. सरकार के 15 दिन के इस जनकल्याण पर्व में आम नागरिकों की बुनियादी जरूरतों से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बाकायदा शिविर के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसकी मॉनीटरिंग भोपाल में बैठे आला अफसर करेंगे. साथ ही हर मंत्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री भी इस अभियान पर नजर रखेंगे.

जनकल्याण के कार्यक्रम 11 से 26 दिसम्बर तक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा "मध्यप्रदेश में जनकल्याण के कार्यक्रम 11 से 26 दिसम्बर के बीच होंगे. एक पखवाड़े तक नागरिकों को सौगात के रूप में सरकारी योजनाओं और सेवाओं से लाभान्वित किया जाएगा." मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में गीता जयंती से 26 जनवरी 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे. दिसम्बर के 15 दिन में नागरिकों के लिए शिविर लगाकर सुविधाएं दी जाएंगी. शिविर में आयुष्मान कार्ड, संपत्ति कर, बिल्डिंग परमिशन, आधार कार्ड.76 से अधिक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ 'आपकी सरकार आपके द्वार' आकर देगी.

सरकार का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV BHARAT)

बीजेपी कार्यकर्ता भी होंगे अभियान का हिस्सा

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा "इसके पहले 'आपका विधायक-आपके द्वार' से कार्य हमने किया. अब 'आपकी सरकार-आपके द्वार' आकर एवं शिविरों के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान करेगी." बता दें कि मोहन सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में होने जा रहे इस इस जनकल्याण पर्व में बीजेपी भी जुटेगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया "जिस तरह से पार्टी ने संगठन पर्व मनाया. इसी तरीके से पार्टी के 65 हजार 14 बूथों पर संगठन पर्व के तहत कार्यकर्ता जाएगा और प्रत्येक बूथ हितग्राहियों से संपर्क करेगा. बीजेपी कार्यकर्ता आम नागरिकों को सुविधाएं और योजनाओं का लाभ दिलाने के अभियान में भागीदारी दर्ज करेगा."

भोपाल : मोहन यादव सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर मध्यप्रदेश में जनकल्याण पर्व मना रही है. सरकार के 15 दिन के इस जनकल्याण पर्व में आम नागरिकों की बुनियादी जरूरतों से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बाकायदा शिविर के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसकी मॉनीटरिंग भोपाल में बैठे आला अफसर करेंगे. साथ ही हर मंत्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री भी इस अभियान पर नजर रखेंगे.

जनकल्याण के कार्यक्रम 11 से 26 दिसम्बर तक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा "मध्यप्रदेश में जनकल्याण के कार्यक्रम 11 से 26 दिसम्बर के बीच होंगे. एक पखवाड़े तक नागरिकों को सौगात के रूप में सरकारी योजनाओं और सेवाओं से लाभान्वित किया जाएगा." मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में गीता जयंती से 26 जनवरी 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे. दिसम्बर के 15 दिन में नागरिकों के लिए शिविर लगाकर सुविधाएं दी जाएंगी. शिविर में आयुष्मान कार्ड, संपत्ति कर, बिल्डिंग परमिशन, आधार कार्ड.76 से अधिक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ 'आपकी सरकार आपके द्वार' आकर देगी.

सरकार का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV BHARAT)

बीजेपी कार्यकर्ता भी होंगे अभियान का हिस्सा

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा "इसके पहले 'आपका विधायक-आपके द्वार' से कार्य हमने किया. अब 'आपकी सरकार-आपके द्वार' आकर एवं शिविरों के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान करेगी." बता दें कि मोहन सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में होने जा रहे इस इस जनकल्याण पर्व में बीजेपी भी जुटेगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया "जिस तरह से पार्टी ने संगठन पर्व मनाया. इसी तरीके से पार्टी के 65 हजार 14 बूथों पर संगठन पर्व के तहत कार्यकर्ता जाएगा और प्रत्येक बूथ हितग्राहियों से संपर्क करेगा. बीजेपी कार्यकर्ता आम नागरिकों को सुविधाएं और योजनाओं का लाभ दिलाने के अभियान में भागीदारी दर्ज करेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.