भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जर्मनी की यात्रा में भी मध्य प्रदेश के लिए निवेशकों से मिलने के साथ ही यात्रा के दौरान ही समझौते के तहत भूमि आवंटित कर दी. सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से मिलने के बाद एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटित की है. इस जर्मन कंपनी के मध्य प्रदेश आने से रोजगार के नए द्वार तो खुलेंगे ही. एक्स रे मशीन निर्माण, सौर उर्जा पॉवर प्लांट और नैनो इलेक्ट्रानिक्स में एमपी कदम बढ़ा सकेगा.
जर्मन कंपनी एमपी में खोलेगी रोजगार के नए दरवाज़े
एमपी में अब भारत ही नहीं दुनिया के निवेशक आगे आए हैं. भोपाल में जर्मन कंपनी एसीईडीस के लिए जमीन आवंटन के साथ इसकी शुरुआत हो गई है. भोपाल के अचारपुरा इलाके में जर्मन कंपनी एसीईडीएस लिमिटेड को 27,200 वर्गमीटर यानि करीब 6.72 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. इस समझौते के तहत कंपनी ने भोपाल में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रस्ताव दिया है. इस कम्पनी के एमपी आने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.
भारत और जर्मनी के बीच हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 29, 2024
जर्मनी से मध्यप्रदेश के लिए प्रत्येक सेक्टर में अनेक प्रस्ताव मिले हैं। प्रदेश में एग्रीकल्चर, एआई, हेल्थ, एजुकेशन, नई तकनीक और हैवी इंडस्ट्रीज सहित अन्य सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है : CM@PMOIndia… pic.twitter.com/YgziEfvIJt
- लंदन से मिला मोहन यादव को हजारों करोड़ का गिफ्ट, लैंड करते ही देंगे ढेरों सौगातें
- "इंडस्ट्री के लिए मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा लैंड बैंक", यूके के निवेशकों से बोले मोहन यादव
वहीं, इस इंडस्ट्री की बदौलत एक्स-रे मशीन निर्माण एवं अन्य उपकरण, सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट सहित नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स के सैकटर में नया काम किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "मध्य प्रदेश में निवेशकों के लिए अब ऐसा माहौल तैयार हो चुका है, जहां व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है. भोपाल में जर्मन कंपनी एसीईडीएस को भूमि आवंटन मात्र एक शुरुआत है. यह साझेदारी न केवल औद्योगिक विकास की एक नई लहर लाएगी, बल्कि मध्य प्रदेश न केवल भारत बल्कि वैश्विक निवेश का अगला प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है."
मैं गारंटी से कह सकता हूं कि हमारे जर्मनी के दौरे से मध्य प्रदेश को काफी लाभ मिलेगा...#InvestMP #GISMP2025 #InvestMPinGermany pic.twitter.com/407druwMeD
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 29, 2024
इस यात्रा का उद्देश्य मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, औद्योगीकरण और दुनिया के सामने प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 29, 2024
यूके और जर्मनी का दौरा, बौद्धिक संपन्न युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर लेकर आ रहा है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के सभी तकनीकी संस्थानों… pic.twitter.com/M5hwwXxN9e
जर्मनी दौरे का दूसरा दिन, एमपी में निवेश के लिए राउंड टेबल चर्चा
जर्मनी दौरे के दूसरे दिन सीएम डॉ. मोहन यादव म्यूनिख से सड़क मार्ग के जरिए स्टटगार्ट के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री यहां लैप ग्रुप फैसिलिटी के आंद्रियास लैप, मैथियास लैप, हुबर्टस ब्रेयर के साथ लैप स्टटगार्ट फैक्ट्री का दौरा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर राउंड टेबल बैठक में चुनिंदा उद्योग समूहों के सीईओ से चर्चा करेंगे. दोपहर के भोजन के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्टटगार्ट के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय का दौरा करेंगे. उल्लेखनीय है कि स्टटगार्ट का प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय जर्मनी के सबसे बड़े प्राकृतिक इतिहास संग्रहालयों में से एक है, जिसमें जीवाश्म, विशेष रूप से डायनासोर और क्षेत्र में पाए गए प्राचीन जीवों के अवशेष संरक्षित हैं.
Today, I participated in an interactive session held in Munich, Germany, aimed at promoting new investment opportunities in Madhya Pradesh, and shared my thoughts on the state's priorities for boosting industry, trade, and employment.
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 28, 2024
Madhya Pradesh offers investors robust… pic.twitter.com/0ArIDUxJ8v