भिवानी: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भिवानी में सदस्यता अभियान बढ़ाने को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. बैठक में सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, विधायक घनश्याम सर्राफ, पूर्व मंत्री जेपी दलाल समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि बीजेपी भारत की सबसे बड़ी पार्टी है. मोदी ऐप के माध्यम से लगातार लोग बीजेपी से सदस्य बन रहे हैं.
बड़ौली ने की बीजेपी जीत की भविष्यवाणी: बड़ौली ने कहा कि हरियाणा ने हर बूथ पर 250 सदस्य हो इसके लिए बीजेपी अभियान चला रही है. वहीं, बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ रही है. जबकि उनके कुछ नेता ही पहले आईएएस तक रहे, वे समझते हैं कि मशीन में कुछ नहीं होता तो वे इस बात को बोल भी नहीं रहे हैं. बड़ौली ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली, झारखंड व महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में बीजेपी जीतेगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना: इस दौरान बड़ौली ने कहा कि हर बूथ पर 250 संख्या से ज्यादा कार्यकर्ता होंगे. हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा बूथ हैं. बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के 37 विधायक जीत कर आए हैं. क्या ऐसे में उन्हें ये बताना चाहिए कि अगर मशीन में गड़बड़ी थी तो वे कैसे जीतकर आए हैं. बड़ौली ने कहा कि आने वाले समय में परिसीमन होना है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीट भी बढ़ेगी और सभी को बैठने की सीट उपलब्ध हो, इसके लिए नया विधानसभा बनने की कवायद छेड़ी जा रही है. इस मामले में उन्होंने पंजाब सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसी सरकारें रही है, जिन्होंने हरियाणा का हिस्सा नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा को जल्द मिलेगी नई विधानसभा, किरण चौधरी ने कहा-'10 एकड़ में बनेगा नया विधानसभा भवन'
ये भी पढ़ें: "भूपेंद्र हुड्डा भी ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता", हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान