ETV Bharat / state

मोहन भागवत का संदेश, मजबूत और अनुशासित हिंदू ही लक्ष्य - Mohan Bhagwat Message - MOHAN BHAGWAT MESSAGE

बारां में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही चित्तौड़ प्रांत के प्रचारकों के साथ भी उन्होंने बैठक की.

ETV BHARAT BARAN
संघ प्रमुख मोहन भागवत (ETV BHARAT BARAN)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 10:26 PM IST

बारां : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बारां के दौरे पर हैं. यहां गुरुवार को संस्था धर्मादा धर्मशाला में भागवत ने संघ के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही चित्तौड़ प्रांत के प्रचारकों के साथ भी बैठक की. सुबह 9 बजे से शुरू हुई बैठक दोपहर के भोजन अवकाश तक चली. उसके बाद भागवत शाम को एक शाखा में गए, जहां उन्होंने बाल व युवा स्वयंसेवकों संग चर्चा की.

बारां विभाग के संघचालक रमेश चंद्र मेहता ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जिला व विभाग प्रचारकों से शताब्दी वर्ष 2025 के तहत कार्य की मजबूती बढ़ाने और विस्तार की योजना पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष को सेलिब्रेशन के रूप में नहीं मनाना है. संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के संगठित, अनुशासित और मजबूत हिंदू समाज के सपने को शताब्दी वर्ष तक पूरा करना है.

इसे भी पढ़ें - संघ प्रमुख भागवत पहुंचे बारां, अगले 4 दिन करेंगे अहम बैठकें, मिलने पहुंच सकते हैं कई बड़े नेता - RSS Chief Mohan Bhagwat

इसके तहत संघ का काम हर गांव और नगरीय क्षेत्र की उप बस्ती तक पहुंचना है. समाज को स्वावलंबी और अनुशासित बनाने के लिए सज्जन शक्ति को साथ लेकर हर गांव तक जन जागरण का अभियान चलाना होगा. यह सब करने के लिए बड़ी संख्या में समय देने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ानी होगी. संघ प्रमुख के धर्मशाला में पहुंचने पर संस्था धर्मादा के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया. वहीं, बैठक में वरिष्ठ प्रचारक अरुण जैन, सुरेशचंद, बलिराम, क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, प्रांत प्रचारक मुरलीधर सहित चित्तौड़ प्रांत के सभी जिला व विभाग प्रचारकों के मौजूद थे.

संघ प्रमुख बुधवार देर रात को बारां पहुंचे थे. उसके बाद कोटा रोड स्थित कॉलोनी में बने आवास में रुके हुए हैं. साथ ही गुरुवार सुबह 9 बजे संस्था धर्मादा धर्मशाला में बैठक के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया और उसके बाद 1 बजे वापस अस्थायी आवास पर पहुंचे. शाम को वो तेल फैक्ट्री स्थित माधव उद्यान में शाखा में पहुंचे. उसके बाद पास ही में रहने वाले एक कार्यकर्ता के घर गए और भोजन किया. संघ प्रमुख शुक्रवार सुबह मंदिर के दर्शनार्थ और शाखा में भी जाएंगे. फिर शाम तक उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उनसे मिलने के लिए विशिष्ट लोग पहुंच सकते हैं.

बारां : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बारां के दौरे पर हैं. यहां गुरुवार को संस्था धर्मादा धर्मशाला में भागवत ने संघ के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही चित्तौड़ प्रांत के प्रचारकों के साथ भी बैठक की. सुबह 9 बजे से शुरू हुई बैठक दोपहर के भोजन अवकाश तक चली. उसके बाद भागवत शाम को एक शाखा में गए, जहां उन्होंने बाल व युवा स्वयंसेवकों संग चर्चा की.

बारां विभाग के संघचालक रमेश चंद्र मेहता ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जिला व विभाग प्रचारकों से शताब्दी वर्ष 2025 के तहत कार्य की मजबूती बढ़ाने और विस्तार की योजना पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष को सेलिब्रेशन के रूप में नहीं मनाना है. संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के संगठित, अनुशासित और मजबूत हिंदू समाज के सपने को शताब्दी वर्ष तक पूरा करना है.

इसे भी पढ़ें - संघ प्रमुख भागवत पहुंचे बारां, अगले 4 दिन करेंगे अहम बैठकें, मिलने पहुंच सकते हैं कई बड़े नेता - RSS Chief Mohan Bhagwat

इसके तहत संघ का काम हर गांव और नगरीय क्षेत्र की उप बस्ती तक पहुंचना है. समाज को स्वावलंबी और अनुशासित बनाने के लिए सज्जन शक्ति को साथ लेकर हर गांव तक जन जागरण का अभियान चलाना होगा. यह सब करने के लिए बड़ी संख्या में समय देने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ानी होगी. संघ प्रमुख के धर्मशाला में पहुंचने पर संस्था धर्मादा के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया. वहीं, बैठक में वरिष्ठ प्रचारक अरुण जैन, सुरेशचंद, बलिराम, क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, प्रांत प्रचारक मुरलीधर सहित चित्तौड़ प्रांत के सभी जिला व विभाग प्रचारकों के मौजूद थे.

संघ प्रमुख बुधवार देर रात को बारां पहुंचे थे. उसके बाद कोटा रोड स्थित कॉलोनी में बने आवास में रुके हुए हैं. साथ ही गुरुवार सुबह 9 बजे संस्था धर्मादा धर्मशाला में बैठक के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया और उसके बाद 1 बजे वापस अस्थायी आवास पर पहुंचे. शाम को वो तेल फैक्ट्री स्थित माधव उद्यान में शाखा में पहुंचे. उसके बाद पास ही में रहने वाले एक कार्यकर्ता के घर गए और भोजन किया. संघ प्रमुख शुक्रवार सुबह मंदिर के दर्शनार्थ और शाखा में भी जाएंगे. फिर शाम तक उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उनसे मिलने के लिए विशिष्ट लोग पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.