वाराणसी: लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होने जा रहा है. वोटिंग से पहले वाराणसी से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी वासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश की शुरुआत भोजपुरी में की है. और भोजपुरी में ही लोगों को संबोधित भी किया है. और अपने आप को बाबा विश्वनाथ की नगरी का प्रतिनिधि होना बेहद ही गर्व की बात बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन आ ही गईल हौ, भक्ति शक्ति और विरक्ति की नगरी हो, विश्व की सांस्कृतिक राजधानी हौ. पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा है कि, इस नगरी के प्रतिनिधि के रूप में होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और काशी वासियों के आशीर्वाद से ही संभव हौ. हम यही लिए कहिला कि मैं गंगा हमें गोद लेले हौ. काशी के लिए यही बार के चुनाव विकसित भारत के विस्तार के चुनाव हौ, काशी के लोगन के 1 जून के दिन नया रिकार्ड बनावे के हौ.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, साथियों बीते 10 साल में केंद्र सरकार की हर योजना में काशी हमारे साथ देले हौ, हमार मार्गदर्शन कइले हौ, बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम, काशी रिंग रोड का प्रोजेक्ट, बनारस के रेलवे स्टेशन से गंगा घाट के विकास, रोपवे प्रोजेक्ट तक हर योजना में काशी ही नहीं पूरे पूर्वांचल को नए विकास से जोड़ले हौ. यह विकास का गति आपके वोट से आगे बढ़े वाला हौ.
काशी का युवा कल्याण और विकास के राजधानी बना देले हौ. पीएम मोदी ने कहा है कि, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में आप लोगन का उत्साह हम देखले हई. सिगरा और गंजारी स्टेडियम बनत हौ, राजातालाब में किसानन बदे बनल कार्गो सुविधा मिलत हौ. लाखों लोगन के मोतियाबिंद का इलाज भईल हौ. रोजगार बढ़त हौ, हर योजना से हर अभियान से काशी के युवा पीढ़ी के महिलाओं के किसानन के नई शक्ति मिलत हौ. हमके याद हौ हमारे नामांकन के दिन युवा पीढ़ी एक अलग ही उत्साह में दिखाई देत रहल. यह उत्साह अब हर बूथ पर दिखावे के हौ, हमार यह आग्रह हौ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, अब काशी के विकास के नई ऊंचाई देबे का अवसर आ गयल हौ, यह तो तबही हो पाई जब काशी के लोगन 1 जून के ज्यादा से ज्यादा मतदान करिहे, काशी के युवा नारी शक्ति और किसानन से हमार विशेष आग्रह हो कि आप लोगन के एक-एक वोट हमार शक्ति बढ़ाई. हमें नई ऊर्जा देई आप लोगन के समाज के हर परिचित के काशी के हर बुजुर्ग के वोट करावे के हौ, आप याद रखें कि हो पहले मतदान और फिर जलपान. एक बार फिर मतदान पर्व के लिए काशी के हमारे परिवार के हमार ढेर सारी शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें: कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, एक जून तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करेंगे ध्यान