दरभंगा: पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव शुक्रवार 7 जून को दरभंगा पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर पप्पू यादव ने समर्थकों को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी. पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई देते हुए आशंका जतायी कि केंद्र में बनने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार एक साल से ज्यादा समय तक नहीं चल पायेगी.
"देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं दिया है. क्योंकि उनके नाम पर चुनाव लड़ा गया था. उनके नाम पर 65 से 70 सीट कम आयी है. 400 पार की बात तो छोड़िए, बहुमत भी नहीं मिला. वह अपनी सरकार भी नहीं बना पाए."- पप्पू यादव, पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद
बिहार में नवंबर में चुनाव होने के आसार: पप्पू यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सरकार साल भर से ज्यादा नहीं चल पाएगी. वजह बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू गांधी विचारधारा के लोग हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के नवंबर में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. नीतीश कुमार को लग रहा है कि लोकसभा में जो सीट मिली है, अगर विधानसभा का चुनाव 2024 में होगा तो परिणाम उनके अनुरूप आएगा.
हिंदू-मुस्लिम की राजनीति छोड़ेंः पप्पू यादव ने चंद्रबाबू नायडू के बारे में कहा कि जब उनको लगेगा कि साउथ में मोदी का असर गलत हो रहा है, तो नायडू भी भागेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं, नीतिगत बात करें, रोजगार पर बात करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. आप गरीबों की बात करे. हाथ जोड़कर कहता हूं हिंदू मुस्लिम की राजनीति छोड़ दीजिए. पप्पू यादव ने उम्मीद जतायी कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू एनडीए की सरकार में हिंदू मुसलमान की राजनीति नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ेंः Live Update: राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा - Nda Pm Modi India Alliance Rahul Gandhi
इसे भी पढ़ेंः 'जो बचा है वो काम पूरा कर देंगे', नीतीश की बात पर हंसने लगे मोदी तो बोले- 'सब दिन आपके साथ रहेंगे' - Nitish Kumar