गोड्डा: मोदी मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया है. झारखंड के दो सांसदों को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्हें भी विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला है, जबिक राज्यमंत्री संजय सेठ को रक्षा मंत्रालय दिया गया है. कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह को रक्षा विभाग मिला है.
अन्नपूर्णा देवी कोई महिला व बाल विकास विभाग मिलने पर गोड्डा में खुशी का माहौल दिखा. वैसे तो अन्नपूर्णा देवी कोडरमा की सांसद हैं, लेकिन उनका गोड्डा से भी कनेक्शन है. अन्नपूर्णा देवी की कॉलेज की शिक्षा गोड्डा कॉलेज से हुई है. अन्नपूर्णा देवी कि बड़ी बहन की शादी भी गोड्डा में ही हुई है और यही पर रहकर उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की है.
भाजपा नेता सुभाष यादव ने अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर खुशी व्यक्त किया है, साथ ही कहा कि उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला है इससे न केवल झारखंड बल्कि देश भर की महिला और बच्चों की समस्या व उसके बेहतरी के लिए वे बेहतर कार्य करेंगी.
वही, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का डिप्टी अर्थात राज्य मंत्री संजय सेठ को बनाया गया है. बता दे कि राजनाथ सिंह का भी झारखंड से गहरा ताल्लुक है. उनका ससुराल पलामू में है और अब उनके अधीन आने वाला रक्षा विभाग का राज्य मंत्री भी रांची के सांसद संजय सेठ को बनाया गया है. संजय सेठ ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.
मंत्रालय के बंटवारे पर वरिष्ठ पत्रकार हेमचंद्र ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी को पहले से इस बात का भान था कि महिला एवं बाल विकास मिलेगा, क्योंकि मंत्रिमंडल में सिर्फ सात महिला शामिल हैं. ऐसे में अन्नपूर्णा इस विभाग के लिए स्वाभाविक दावेदार थीं. वहीं संजय सेठ को रक्षा राज्य मंत्री बनाना संभव: राजनाथ सिंह की पसंद जैसी बात हो सकती है.
ये भी पढ़ें-