ETV Bharat / state

शिवराज कृषि मंत्री, तो सिंधिया को दूरसंचार विभाग की जिम्मेदारी, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग - MODI CABINET 2024 MINISTER PORTFOLIO

मोदी सरकार ने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है. पूर्व सीएम शिवराज को दो बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. वहीं सिंधिया भी दो विभाग संभालेंगे. इसके अलावा वीरेंद्र खटीक और दो राज्य मंत्रियों को भी विभाग सौंप दिए गए हैं.

MODI CABINET 2024 WITH PORTFOLIO
मंत्रियों को मिले विभाग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 1:14 PM IST

भोपाल। नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ली. नरेंद्र मोदी के साथ 30 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ भी ली थी. शपथग्रहण समारोह के बाद आज सोमवार को पीएम मोदी ने कैबिनेट की पहली बैठक ली. कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जहां अमित शाह को एक बार फिर गृह मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय तो कृषि मंत्रालय एक बार फिर एमपी के केंद्रीय मंत्री को मिला है. शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार मंत्रालय मिला है.

शिवराज सिंह को मिला कृषि मंत्रालय

सोमवार शाम को मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. एमपी से पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय दिए गए हैं. शिवराज सिंह को कृषि और पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्रालय मिलते ही केंद्रीय मंत्री शिवराज एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने दिल्ली स्थित एमपी भवन में अधिकारियों की बैठक बुलाई. पंचायती राज मंत्रालय

सिंधिया दूरसंचार तो वीरेंद्र खटीक बने सामाजिक न्याय मंत्री

दूसरे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंत्रालय इस बार बदल दिया गया है. सिंधिया को दूरसंचार मंत्रालय और नॉर्थ ईस्ट मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं तीसरे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय मिला है.

सिंधिया का बदला मंत्रालय, वीरेंद्र खटीक के पास यथावत

बता दें इससे पहले कृषि मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया गया था. नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. तोमर के इस्तीफे के बाद अर्जुन मुंडा को कार्यकारी मंत्री बनाया गया था. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिंधिया को राज्यसभा से सांसद बनाकर भेजा गया था. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें एविएशन मिनस्टर बनाया गया था. हालांकि इस बार सिंधिया को दूरसंचार मंत्रालय दिया गया है. जबकि मोदी कैबिनेट में सबसे युवा सांसद राममोहन नायडू को नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय दिया गया है. जबकि वीरेंद्र खटीक का मंत्रालय यथावत रखा गया है.

यहां पढ़ें...

क्यों एमपी के 3 सूरमा केंद्र से मीलों दूर? फग्गन सिंह, प्रहलाद पटेल और तोमर की मोदी से दूरी की इनसाइड स्टोरी

नकुलनाथ, दिग्विजय को हरा इतिहास रचने वाले 2 बीजेपी सांसद हुए ठन ठन गोपाल! कौन देगा इनाम?

वहीं डीडी उइके को राज्य मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय मिला है. दूसरी राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला. बता दें एमपी से पांच नेताओं ने शपथ ली थी. जिसमें शिवराज, सिंधिया और वीरेंद्र खटीक केंद्रीय मंत्री बने. जबकि दुर्गादास उइके और सावित्री ठाकुर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

भोपाल। नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ली. नरेंद्र मोदी के साथ 30 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ भी ली थी. शपथग्रहण समारोह के बाद आज सोमवार को पीएम मोदी ने कैबिनेट की पहली बैठक ली. कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जहां अमित शाह को एक बार फिर गृह मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय तो कृषि मंत्रालय एक बार फिर एमपी के केंद्रीय मंत्री को मिला है. शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार मंत्रालय मिला है.

शिवराज सिंह को मिला कृषि मंत्रालय

सोमवार शाम को मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. एमपी से पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय दिए गए हैं. शिवराज सिंह को कृषि और पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्रालय मिलते ही केंद्रीय मंत्री शिवराज एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने दिल्ली स्थित एमपी भवन में अधिकारियों की बैठक बुलाई. पंचायती राज मंत्रालय

सिंधिया दूरसंचार तो वीरेंद्र खटीक बने सामाजिक न्याय मंत्री

दूसरे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंत्रालय इस बार बदल दिया गया है. सिंधिया को दूरसंचार मंत्रालय और नॉर्थ ईस्ट मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं तीसरे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय मिला है.

सिंधिया का बदला मंत्रालय, वीरेंद्र खटीक के पास यथावत

बता दें इससे पहले कृषि मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया गया था. नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. तोमर के इस्तीफे के बाद अर्जुन मुंडा को कार्यकारी मंत्री बनाया गया था. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिंधिया को राज्यसभा से सांसद बनाकर भेजा गया था. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें एविएशन मिनस्टर बनाया गया था. हालांकि इस बार सिंधिया को दूरसंचार मंत्रालय दिया गया है. जबकि मोदी कैबिनेट में सबसे युवा सांसद राममोहन नायडू को नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय दिया गया है. जबकि वीरेंद्र खटीक का मंत्रालय यथावत रखा गया है.

यहां पढ़ें...

क्यों एमपी के 3 सूरमा केंद्र से मीलों दूर? फग्गन सिंह, प्रहलाद पटेल और तोमर की मोदी से दूरी की इनसाइड स्टोरी

नकुलनाथ, दिग्विजय को हरा इतिहास रचने वाले 2 बीजेपी सांसद हुए ठन ठन गोपाल! कौन देगा इनाम?

वहीं डीडी उइके को राज्य मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय मिला है. दूसरी राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला. बता दें एमपी से पांच नेताओं ने शपथ ली थी. जिसमें शिवराज, सिंधिया और वीरेंद्र खटीक केंद्रीय मंत्री बने. जबकि दुर्गादास उइके और सावित्री ठाकुर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

Last Updated : Jun 11, 2024, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.