ETV Bharat / state

अररिया में बना 100 बेड वाला मॉडल अस्पताल, कई विभागों का संचालन शुरू होने से मरीजों को लाभ - मॉडल सदर अस्पताल

Model Sadar Hospital In Araria: अररिया में 100 बेड वाले मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद से मरीजों को काफी सहुलियत मिलने लगी है. बता दें कि सदर अस्पताल में पहले चरण में मॉडल अस्पताल के ओपीडी सेवा विभाग, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र का संचालन शुरू किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 2:19 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन भी कर दिया है. वहीं, मॉडल अस्पताल की शुरूआत होते ही मरीजों को काफी सहुलियत मिल रही है.

इन विभागों का संचालन शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, उद्घाटन के बाद से पहले चरण में मॉडल अस्पताल के ओपीडी सेवा विभाग, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र का संचालन शुरू किया गया है. धीरे-धीरे अस्पताल में अन्य तमाम सुविधाएं भी आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है.

अररिया में मॉडल सदर अस्पताल
अररिया में मॉडल सदर अस्पताल

आधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध: वहीं, मॉडल अस्पताल को लेकर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि जिलावासियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ विभिन्न आधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है.

"100 बेड का ये मॉडल अस्पताल तमाम तरह के अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस है. मॉडल अस्पताल में मरीजों को एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगा. मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित अन्य वार्ड बनाये गए हैं. जो पूर्णतया आधुनिक सुविधा से युक्त व वातानुकूलित है." - डॉ विधानचंद्र सिंह, सिविल सर्जन, अररिया

कुछ सेवाओं का संचालन शुरु: वहीं, डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि अभी मॉडल अस्पताल में कुछ सेवाओं का संचालन शुरु किया गया है. धीरे-धीरे उपलब्ध अन्य सुविधाओं का लाभ भी आम लोगों को मिलने लगेगा. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू वार्ड, ओटी लॉबी, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड, डॉक्टर व नर्स के अलग अलग चेंजिंग रूम, सीटी स्कैन रूम, पैथोलॉजी सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस: इधर, सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. अस्पताल में तीन सामान्य ऑपरेशन थियेटर, सर्जिकल वार्ड, सेंट्रल स्ट्राइल सप्लाई डिपार्टमेंट, किचन डिपार्टमेंट, लाउंड्री डिपार्टमेंट, फायर सेफ्टी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पब्लिक अलॉसमेंट, ऑक्सीजन आपूर्ति व लिफ्ट की सुविधाएं मौजूद है.

इसे भी पढ़े- Deputy CM तेजस्वी ने भोजपुर में बिहार के पहले मॉडल अस्पताल का किया उद्घाटन, 300 बेड के साथ हाई टेक्नोलॉजी सिस्टम की व्यवस्था

अररिया: बिहार के अररिया सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन भी कर दिया है. वहीं, मॉडल अस्पताल की शुरूआत होते ही मरीजों को काफी सहुलियत मिल रही है.

इन विभागों का संचालन शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, उद्घाटन के बाद से पहले चरण में मॉडल अस्पताल के ओपीडी सेवा विभाग, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र का संचालन शुरू किया गया है. धीरे-धीरे अस्पताल में अन्य तमाम सुविधाएं भी आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है.

अररिया में मॉडल सदर अस्पताल
अररिया में मॉडल सदर अस्पताल

आधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध: वहीं, मॉडल अस्पताल को लेकर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि जिलावासियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ विभिन्न आधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है.

"100 बेड का ये मॉडल अस्पताल तमाम तरह के अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस है. मॉडल अस्पताल में मरीजों को एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगा. मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित अन्य वार्ड बनाये गए हैं. जो पूर्णतया आधुनिक सुविधा से युक्त व वातानुकूलित है." - डॉ विधानचंद्र सिंह, सिविल सर्जन, अररिया

कुछ सेवाओं का संचालन शुरु: वहीं, डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि अभी मॉडल अस्पताल में कुछ सेवाओं का संचालन शुरु किया गया है. धीरे-धीरे उपलब्ध अन्य सुविधाओं का लाभ भी आम लोगों को मिलने लगेगा. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू वार्ड, ओटी लॉबी, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड, डॉक्टर व नर्स के अलग अलग चेंजिंग रूम, सीटी स्कैन रूम, पैथोलॉजी सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस: इधर, सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. अस्पताल में तीन सामान्य ऑपरेशन थियेटर, सर्जिकल वार्ड, सेंट्रल स्ट्राइल सप्लाई डिपार्टमेंट, किचन डिपार्टमेंट, लाउंड्री डिपार्टमेंट, फायर सेफ्टी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पब्लिक अलॉसमेंट, ऑक्सीजन आपूर्ति व लिफ्ट की सुविधाएं मौजूद है.

इसे भी पढ़े- Deputy CM तेजस्वी ने भोजपुर में बिहार के पहले मॉडल अस्पताल का किया उद्घाटन, 300 बेड के साथ हाई टेक्नोलॉजी सिस्टम की व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.