ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: आचार संहिता उल्लंघन में जेएमएम के नेता सबसे आगे, गढ़वा में सबसे ज्यादा 10 केस - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले प्रदेश में सामने आए हैं. इसमें सत्तारूढ़ दल जेएमएम के नेता सबसे आगे हैं.

model of code of conduct violation cases during Jharkhand assembly elections 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 6:01 PM IST

रांची: झारखंड के चुनावी रण में नेताओं के जुबान फिसलने लगे हैं. जुबान फिसलने के साथ-साथ नेताओं के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन भी सरेआम होने लगे हैं. यही वजह है कि विभिन्न दलों के नेताओं पर अब तक 20 केस हो चुके हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक दाखिल आचार संहिता उल्लंघन के केस गढ़वा में हुए हैं. इसी तरह राज्य के विभिन्न जिलों में कांड दर्ज किए गए हैं. जिलावार आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सरायकेला में 01, रांची में 02, सिमडेगा में 02, धनबाद में 01, रामगढ़ में 01, पूर्वी सिंहभूम में 01, देवघर में 01, गढ़वा में 10 और जामताड़ा में 01 केस दर्ज किए गए हैं. दलगत आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा केस सत्तारूढ़ दल जेएमएम के नेताओं पर हुआ है जिसकी संख्या सात है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दूसरे नंबर पर बीजेपी है जिसके नेताओं पर अब तक चार केस हो चुके हैं. कांग्रेस की करें तो इस पार्टी के नेताओं पर अब तक तीन केस दाखिल हुए हैं.

आचार संहिता के उल्लंघन पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान (ETV Bharat)

जिन प्रमुख नेताओं पर हो चुके हैं केस

  • भानू प्रताप शाही - बीजेपी
  • संतोष कुमार दूबे - बीजेपी
  • जिला अध्यक्ष, रांची - कांग्रेस
  • समीर मोहंती - जेएमएम
  • राज किशोर यादव - जेएमएम

आचार संहिता का सख्ती से हो रहा पालन- सीईओ

मंत्री इरफान अंसारी के कथित विवादास्पद बयान आने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पालन करने को कहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार यदि आचार संहिता उल्लंघन करते हुए कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के नेता पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध अवश्य कार्रवाई होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए लगातार सचेत भी किया जा रहा है और इसकी जद में जो भी नेता या राजनीतिक दल के लोग आ रहे हैं उनके विरुद्ध कांड दर्ज किया जा रहा है. इस संबंध में आयोग के गाइडलाइन को भी सार्वजनिक किया जा चुका है और राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया गया है. इसके बावजूद यदि कोई विवादित बयान या चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध कोई हरकत करते हैं तो उनकी विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, कांग्रेस ने भी सीता सोरेन पर किया केस

इसे भी पढ़ें- छठ पर्व पर ना बांटे सूप और दउरा, नहीं तो नेताजी पर होगा केस, चुनाव आयोग की सख्त हिदायत

इसे भी पढ़ें- आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस चेकिंग, पूर्वी सिंहभूम जिला की सीमा छावनी में तब्दील

रांची: झारखंड के चुनावी रण में नेताओं के जुबान फिसलने लगे हैं. जुबान फिसलने के साथ-साथ नेताओं के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन भी सरेआम होने लगे हैं. यही वजह है कि विभिन्न दलों के नेताओं पर अब तक 20 केस हो चुके हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक दाखिल आचार संहिता उल्लंघन के केस गढ़वा में हुए हैं. इसी तरह राज्य के विभिन्न जिलों में कांड दर्ज किए गए हैं. जिलावार आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सरायकेला में 01, रांची में 02, सिमडेगा में 02, धनबाद में 01, रामगढ़ में 01, पूर्वी सिंहभूम में 01, देवघर में 01, गढ़वा में 10 और जामताड़ा में 01 केस दर्ज किए गए हैं. दलगत आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा केस सत्तारूढ़ दल जेएमएम के नेताओं पर हुआ है जिसकी संख्या सात है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दूसरे नंबर पर बीजेपी है जिसके नेताओं पर अब तक चार केस हो चुके हैं. कांग्रेस की करें तो इस पार्टी के नेताओं पर अब तक तीन केस दाखिल हुए हैं.

आचार संहिता के उल्लंघन पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान (ETV Bharat)

जिन प्रमुख नेताओं पर हो चुके हैं केस

  • भानू प्रताप शाही - बीजेपी
  • संतोष कुमार दूबे - बीजेपी
  • जिला अध्यक्ष, रांची - कांग्रेस
  • समीर मोहंती - जेएमएम
  • राज किशोर यादव - जेएमएम

आचार संहिता का सख्ती से हो रहा पालन- सीईओ

मंत्री इरफान अंसारी के कथित विवादास्पद बयान आने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पालन करने को कहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार यदि आचार संहिता उल्लंघन करते हुए कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के नेता पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध अवश्य कार्रवाई होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए लगातार सचेत भी किया जा रहा है और इसकी जद में जो भी नेता या राजनीतिक दल के लोग आ रहे हैं उनके विरुद्ध कांड दर्ज किया जा रहा है. इस संबंध में आयोग के गाइडलाइन को भी सार्वजनिक किया जा चुका है और राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया गया है. इसके बावजूद यदि कोई विवादित बयान या चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध कोई हरकत करते हैं तो उनकी विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, कांग्रेस ने भी सीता सोरेन पर किया केस

इसे भी पढ़ें- छठ पर्व पर ना बांटे सूप और दउरा, नहीं तो नेताजी पर होगा केस, चुनाव आयोग की सख्त हिदायत

इसे भी पढ़ें- आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस चेकिंग, पूर्वी सिंहभूम जिला की सीमा छावनी में तब्दील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.