रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते करीब तीन महीने से लगे आदर्श आचार संहिता को समाप्त कर दिया गया है. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक नतीजे घोषित होने के 48 घंटे बाद आदर्श आचार संहिता को खत्म किया जाता है. आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में जो विकास के काम रुके थे वो फिर से शुरु गए हैं. सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं थी जिसपर रोक लगी थी वो फिर से शुरु हो गई हैं. चुनाव आयोग के प्रतिबंध हटने के बाद जनसुनवाई की जो प्रक्रिया चलती है वो एक बार फिर से शुरु हो जाएंगी.
आदर्श आचार संहिता हुई खत्म: आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद से सरकार दफ्तरों में काम काज भी से तेज गति से शुरु हो जाएगा. कई विभागों में काम तो चल रहा था पर विकास के काम अवरुद्ध थे. बड़ी संख्या में सरकार दफ्तरों के कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने ड्यूटी पर लगा रखा था. चुनाव आयोग का काम करने के चलते अधिकारी और कर्मचारी दोनों सरकार काम काज से दूर रहे. अब जब आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है. सरकार कर्मचारी अपने कामों पर शुक्रवार से लौट आएंगे. करीब तीन महीने से विकास के काम रुके पड़े थे. विकास के कामों पर लगी ब्रेक अब हट गई है.
ट्रांसफर पोस्टिंग का काम भी रुका पड़ा था: सरकारी विभागों में नियमित तौर पर होने वाले ट्रांसफर और पोस्टिंग का काम भी तीन महीने से रुका पड़ा था. आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद से रुके पड़े ट्रांसफर और पोस्टिंग के काम फिर से शुरु हो जाएंगे.