ETV Bharat / state

Rajasthan: दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में दर्शकों के मोबाइल हुए चोरी, थाने में दर्ज हुए मामले - MOBILE THEFT IN DILJIT EVENT

सिंगर दिलजीत दोसांझ के जयपुर में हुए कार्यक्रम में लोगों के मोबाइल चोरी हो गए. इस संबंध में लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Mobile Theft in Diljit Event
दिलजीत दोसांझ के इवेंट में मोबाइल हुए चोरी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 8:59 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर में 3 नवंबर को फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में कई दर्शकों के मोबाइल चोरी हो गए. कॉन्सर्ट में करीब 100 लोगों के मोबाइल चोरी की शिकायतें सामने आई हैं. पीड़ितों ने सांगानेर सदर थाने में मोबाइल चोरी और गायब होने की रिपोर्ट दी है. कार्यक्रम के बाद से ही मोबाइल चोरी की शिकायतें थाने में पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया. कई लोगों के पास मोबाइल के दस्तावेज नहीं होने की वजह से वह दस्तावेज लेकर थाने पहुंचकर अपनी-अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा रहे हैं.

सांगानेर सदर थाना अधिकारी नंदलाल के मुताबिक सिंगर दिलजीत के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी. भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया. भीड़ ज्यादा होने से लोगों के बीच धक्का-मुक्की का माहौल बनने की वजह से चोरों का दांव लग गया. कई लोग मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे. मोबाइल के दस्तावेज लेकर आने वाले लोगों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. करीब 30 से 32 मोबाइलों के दस्तावेज लेकर पीड़ित पहुंचे, जिनकी रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. मोबाइल ट्रेसिंग के लिए डीसीपी कार्यालय में दस्तावेज भेजे जा रहे हैं. मोबाइल ट्रेसिंग के बाद मोबाइल चालू होने पर बदमाशों को पकड़ने में आसानी होगी.

पढ़ें: Rajasthan: दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस से पहले जयपुर पुलिस की एडवाइजरी, फर्जी टिकट से सावधान रहने की दी हिदायत

पुलिस के मुताबिक भीड़ में गायब हुए मोबाइल में कुछ लोगों के मोबाइल ट्रैकर एक्टिव होने की वजह से शुरुआती लोकेशन का पता चला, लेकिन बाद में मोबाइल बंद हो गए. कार्यक्रम में आने वाले लोगों की टिकट से एंट्री हुई थी. चोर भी टिकट लेकर कार्यक्रम में घुस गए और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया. इससे पहले दिल्ली में हुए दिलजीत के कार्यक्रम में भी मोबाइल चोरी की वारदातें हुई थी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस सभी संपर्क किया जा रहा है.

पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में आज सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ का कॉन्सर्ट, टिकटों के लिए दिखी मारामारी

पुलिस ने 32 लोगों की एफआईआर दर्ज कर ली है. कार्यक्रम में ज्यादातर लोग दिल्ली और पंजाब समेत अन्य राज्यों से भी आए थे. बाहर से आए जिन लोगों के मोबाइल गायब हुए हैं, उन्होंने दिलजीत से भी अपील करते हुए कहा है कि प्लीज हमारी मदद करो. फिलहाल पुलिस मोबाइल कर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है.

जयपुर: राजधानी जयपुर में 3 नवंबर को फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में कई दर्शकों के मोबाइल चोरी हो गए. कॉन्सर्ट में करीब 100 लोगों के मोबाइल चोरी की शिकायतें सामने आई हैं. पीड़ितों ने सांगानेर सदर थाने में मोबाइल चोरी और गायब होने की रिपोर्ट दी है. कार्यक्रम के बाद से ही मोबाइल चोरी की शिकायतें थाने में पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया. कई लोगों के पास मोबाइल के दस्तावेज नहीं होने की वजह से वह दस्तावेज लेकर थाने पहुंचकर अपनी-अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा रहे हैं.

सांगानेर सदर थाना अधिकारी नंदलाल के मुताबिक सिंगर दिलजीत के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी. भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया. भीड़ ज्यादा होने से लोगों के बीच धक्का-मुक्की का माहौल बनने की वजह से चोरों का दांव लग गया. कई लोग मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे. मोबाइल के दस्तावेज लेकर आने वाले लोगों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. करीब 30 से 32 मोबाइलों के दस्तावेज लेकर पीड़ित पहुंचे, जिनकी रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. मोबाइल ट्रेसिंग के लिए डीसीपी कार्यालय में दस्तावेज भेजे जा रहे हैं. मोबाइल ट्रेसिंग के बाद मोबाइल चालू होने पर बदमाशों को पकड़ने में आसानी होगी.

पढ़ें: Rajasthan: दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस से पहले जयपुर पुलिस की एडवाइजरी, फर्जी टिकट से सावधान रहने की दी हिदायत

पुलिस के मुताबिक भीड़ में गायब हुए मोबाइल में कुछ लोगों के मोबाइल ट्रैकर एक्टिव होने की वजह से शुरुआती लोकेशन का पता चला, लेकिन बाद में मोबाइल बंद हो गए. कार्यक्रम में आने वाले लोगों की टिकट से एंट्री हुई थी. चोर भी टिकट लेकर कार्यक्रम में घुस गए और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया. इससे पहले दिल्ली में हुए दिलजीत के कार्यक्रम में भी मोबाइल चोरी की वारदातें हुई थी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस सभी संपर्क किया जा रहा है.

पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में आज सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ का कॉन्सर्ट, टिकटों के लिए दिखी मारामारी

पुलिस ने 32 लोगों की एफआईआर दर्ज कर ली है. कार्यक्रम में ज्यादातर लोग दिल्ली और पंजाब समेत अन्य राज्यों से भी आए थे. बाहर से आए जिन लोगों के मोबाइल गायब हुए हैं, उन्होंने दिलजीत से भी अपील करते हुए कहा है कि प्लीज हमारी मदद करो. फिलहाल पुलिस मोबाइल कर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.