ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही से लखीसराय में सड़ रहे चलंत शौचालय, गरीब परिवारों को हो रही भारी परेशानी - Lakhisarai Municipal Council - LAKHISARAI MUNICIPAL COUNCIL

लखीसराय नगर परिषद ने 2019 में गरीब परिवारों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से तीन दर्जन से अधिक चलंत शौचालय वाहनों की खरीदारी की थी. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब ये चलंत शौचालय वाहनों की मरम्मत नहीं हो पाने के कारण जहां-तहां खराब पड़े हुए हैं. पढ़ें, पूरी खबर.

चलंत शौचालय.
चलंत शौचालय. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 5:32 PM IST

लखीसराय में सड़ रहे चलंत शौचालय. (ETV Bharat)

लखीसरायः लखीसराय नगर परिषद ने 2019 में गरीब परिवारों के लिए 39 चलंत शौचालय खरीदे थे. प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब यह सड़ रहे हैं. मरम्मत के अभाव में ये वाहन जहां-तहां खराब पड़े हैं, जिससे उन परिवारों को भारी परेशानी हो रही है जिनके पास शौचालय निर्माण की जगह या साधन नहीं है. ये शौचालय विशेष रूप से ऐसे ही परिवारों के लिए खरीदे गए थे, लेकिन अब प्रशासन की उदासीनता ने इनकी उपयोगिता को खत्म कर दिया है.

लोगों को हो रही परेशानीः नगर परिषद के पदाधिकारी के मुताबिक ये शौचालय विशेष रूप से उन लोगों के लिए खरीदे गए थे जिनके पास शौचालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है या जो आर्थिक तंगी के कारण शौचालय का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. इन शौचालय वाहनों की खराब स्थिति के चलते गरीब परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की इस लापरवाही ने न केवल इन वाहनों को बेकार बना दिया है, बल्कि उन परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं जो इन पर निर्भर थे.

"सन 2019 में नगर परिषद के द्वारा चलंत शौचालय की खरीदारी की गई. समय पर वाहनों की मरम्मत नहीं होने के कारण ये वाहन उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. फिलहाल लालू बस स्टैंड और बाजार समिति में पड़ा है."- अमित कुमार, नगर परिषद के पदाधिकारी

जहां-तहां रखा गया वाहन: जानकारी के मुताबिक सन 2019 में बिहार सरकार के आदेश पर नगर निगम के द्वारा 3 दर्जन से अधिक चलंत शौचालय वाहन की खरीदारी की गई थी. खरीदारी के बाद एक दो जगह पर चलंत वाहन शौचालय को रखा गया. फिलहाल लखीसराय के लालू बस पड़ाव में 22 चलंत शौचालय वाहन और लखीसराय बाजार समिति में 11 वाहन पड़े हैं. बांकी के वाहन जहां तहां रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय के इस आदिवासी बहुल गांव में सुविधाओं का घोर अभाव, बेरंग जिंदगी काटने को लोग मजबूर

लखीसराय में सड़ रहे चलंत शौचालय. (ETV Bharat)

लखीसरायः लखीसराय नगर परिषद ने 2019 में गरीब परिवारों के लिए 39 चलंत शौचालय खरीदे थे. प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब यह सड़ रहे हैं. मरम्मत के अभाव में ये वाहन जहां-तहां खराब पड़े हैं, जिससे उन परिवारों को भारी परेशानी हो रही है जिनके पास शौचालय निर्माण की जगह या साधन नहीं है. ये शौचालय विशेष रूप से ऐसे ही परिवारों के लिए खरीदे गए थे, लेकिन अब प्रशासन की उदासीनता ने इनकी उपयोगिता को खत्म कर दिया है.

लोगों को हो रही परेशानीः नगर परिषद के पदाधिकारी के मुताबिक ये शौचालय विशेष रूप से उन लोगों के लिए खरीदे गए थे जिनके पास शौचालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है या जो आर्थिक तंगी के कारण शौचालय का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. इन शौचालय वाहनों की खराब स्थिति के चलते गरीब परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की इस लापरवाही ने न केवल इन वाहनों को बेकार बना दिया है, बल्कि उन परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं जो इन पर निर्भर थे.

"सन 2019 में नगर परिषद के द्वारा चलंत शौचालय की खरीदारी की गई. समय पर वाहनों की मरम्मत नहीं होने के कारण ये वाहन उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. फिलहाल लालू बस स्टैंड और बाजार समिति में पड़ा है."- अमित कुमार, नगर परिषद के पदाधिकारी

जहां-तहां रखा गया वाहन: जानकारी के मुताबिक सन 2019 में बिहार सरकार के आदेश पर नगर निगम के द्वारा 3 दर्जन से अधिक चलंत शौचालय वाहन की खरीदारी की गई थी. खरीदारी के बाद एक दो जगह पर चलंत वाहन शौचालय को रखा गया. फिलहाल लखीसराय के लालू बस पड़ाव में 22 चलंत शौचालय वाहन और लखीसराय बाजार समिति में 11 वाहन पड़े हैं. बांकी के वाहन जहां तहां रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय के इस आदिवासी बहुल गांव में सुविधाओं का घोर अभाव, बेरंग जिंदगी काटने को लोग मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.