लखीसरायः लखीसराय नगर परिषद ने 2019 में गरीब परिवारों के लिए 39 चलंत शौचालय खरीदे थे. प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब यह सड़ रहे हैं. मरम्मत के अभाव में ये वाहन जहां-तहां खराब पड़े हैं, जिससे उन परिवारों को भारी परेशानी हो रही है जिनके पास शौचालय निर्माण की जगह या साधन नहीं है. ये शौचालय विशेष रूप से ऐसे ही परिवारों के लिए खरीदे गए थे, लेकिन अब प्रशासन की उदासीनता ने इनकी उपयोगिता को खत्म कर दिया है.
लोगों को हो रही परेशानीः नगर परिषद के पदाधिकारी के मुताबिक ये शौचालय विशेष रूप से उन लोगों के लिए खरीदे गए थे जिनके पास शौचालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है या जो आर्थिक तंगी के कारण शौचालय का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. इन शौचालय वाहनों की खराब स्थिति के चलते गरीब परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की इस लापरवाही ने न केवल इन वाहनों को बेकार बना दिया है, बल्कि उन परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं जो इन पर निर्भर थे.
"सन 2019 में नगर परिषद के द्वारा चलंत शौचालय की खरीदारी की गई. समय पर वाहनों की मरम्मत नहीं होने के कारण ये वाहन उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. फिलहाल लालू बस स्टैंड और बाजार समिति में पड़ा है."- अमित कुमार, नगर परिषद के पदाधिकारी
जहां-तहां रखा गया वाहन: जानकारी के मुताबिक सन 2019 में बिहार सरकार के आदेश पर नगर निगम के द्वारा 3 दर्जन से अधिक चलंत शौचालय वाहन की खरीदारी की गई थी. खरीदारी के बाद एक दो जगह पर चलंत वाहन शौचालय को रखा गया. फिलहाल लखीसराय के लालू बस पड़ाव में 22 चलंत शौचालय वाहन और लखीसराय बाजार समिति में 11 वाहन पड़े हैं. बांकी के वाहन जहां तहां रखा गया है.
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय के इस आदिवासी बहुल गांव में सुविधाओं का घोर अभाव, बेरंग जिंदगी काटने को लोग मजबूर