ETV Bharat / state

मोबाइल स्नेचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी का नंबर ढक कर देते थे घटना को अंजाम - पटना में मोबाइल स्नेचिंग

पटना में मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कई दिनों से शहर के अलग-अलग हिस्सों से मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाए सामने आ रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 7:48 PM IST

देखें वीडियो

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मोबाइल स्नैचिंग की घटना को देखते हुए बड़े अधिकारियों के द्वारा कई टीम का गठन किया गया. वही आए दिन राजधानी पटना में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं होती रहती है. पलक झपकते ही बाइक सवार स्नैचर मोबाइल लेकर हाथ से फरार हो जाते हैं. काफी दिन से पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक से घूम-घूम कर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो अपराधियों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

छिनतई में इस्तेमाल बाइक बरामद : उनके पास से स्नैचिंग में प्रयुक्त बाइक के साथ तीन मोबाइल बरामद किया गया है. बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान, कोतवाली, कंकड़बाग, शास्त्री नगर, दीघा जैसे थाना क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी की मोबाइल की स्नैचिन होती रहती हैं. जिसको लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा कई टीम का भी गठन किया गया है. आए दिन स्नैचरों को गिरफ्तार भी किया जाता है.

दो बदमाश गिरफ्तार : काफी दिनों से पटना के कई थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर मोबाइल से स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. काफी दिन से यह लोग घटना को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे. उसी कड़ी में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गांधी मैदान थाने में व्यवस्थापित दारोगा अविनाश कुमार के द्वारा काफी खोजबीन के बाद गिरफ्तार किया है.

नंबर ढककर करते थे छिनतई : दोनों अपराधी पटना जिला के ही रहने वाले हैं. दीपक कुमार मसौढ़ी का रहने वाला है और शुभम कुमार दानापुर का रहने वाला है. यह दोनों पहले भी स्नेचिंग के मामले में जेल जा चुके हैं. यह लोग अपनी गाड़ी का नंबर ढककर घटना को अंजाम दिया करते थे. कहा जाता है कि अपराधी कहीं ना कहीं अपना साक्ष्य छोड़ जाता है. इन दोनों ने भी ऐसा ही किया और इन दोनों के गाड़ी का ऑनलाइन एक बार चालान काटा था. उसी आधार पर पुलिस ने इन दोनों स्नैचरों की पहचान कर गिरफ्तार किया है.

"यह लोग काफी दिनों से पटना में घूम-घूम कर घटना को अंजाम देते थे. कुछ दिन पहले गांधी मैदान थाना क्षेत्र में भी इन लोगों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. उसी समय से पुलिस इन लोगों की तलाश में जुटी थी. काफी मशक्कत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है."- सीताराम प्रसाद, थाना अध्यक्ष, गांधी मैदान

ये भी पढ़ें :Patna Crime News: सुबह में दूध लाने गए सिपाही से लूट, मोबाइल छीनकर भाग निकला अपराधी

देखें वीडियो

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मोबाइल स्नैचिंग की घटना को देखते हुए बड़े अधिकारियों के द्वारा कई टीम का गठन किया गया. वही आए दिन राजधानी पटना में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं होती रहती है. पलक झपकते ही बाइक सवार स्नैचर मोबाइल लेकर हाथ से फरार हो जाते हैं. काफी दिन से पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक से घूम-घूम कर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो अपराधियों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

छिनतई में इस्तेमाल बाइक बरामद : उनके पास से स्नैचिंग में प्रयुक्त बाइक के साथ तीन मोबाइल बरामद किया गया है. बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान, कोतवाली, कंकड़बाग, शास्त्री नगर, दीघा जैसे थाना क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी की मोबाइल की स्नैचिन होती रहती हैं. जिसको लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा कई टीम का भी गठन किया गया है. आए दिन स्नैचरों को गिरफ्तार भी किया जाता है.

दो बदमाश गिरफ्तार : काफी दिनों से पटना के कई थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर मोबाइल से स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. काफी दिन से यह लोग घटना को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे. उसी कड़ी में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गांधी मैदान थाने में व्यवस्थापित दारोगा अविनाश कुमार के द्वारा काफी खोजबीन के बाद गिरफ्तार किया है.

नंबर ढककर करते थे छिनतई : दोनों अपराधी पटना जिला के ही रहने वाले हैं. दीपक कुमार मसौढ़ी का रहने वाला है और शुभम कुमार दानापुर का रहने वाला है. यह दोनों पहले भी स्नेचिंग के मामले में जेल जा चुके हैं. यह लोग अपनी गाड़ी का नंबर ढककर घटना को अंजाम दिया करते थे. कहा जाता है कि अपराधी कहीं ना कहीं अपना साक्ष्य छोड़ जाता है. इन दोनों ने भी ऐसा ही किया और इन दोनों के गाड़ी का ऑनलाइन एक बार चालान काटा था. उसी आधार पर पुलिस ने इन दोनों स्नैचरों की पहचान कर गिरफ्तार किया है.

"यह लोग काफी दिनों से पटना में घूम-घूम कर घटना को अंजाम देते थे. कुछ दिन पहले गांधी मैदान थाना क्षेत्र में भी इन लोगों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. उसी समय से पुलिस इन लोगों की तलाश में जुटी थी. काफी मशक्कत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है."- सीताराम प्रसाद, थाना अध्यक्ष, गांधी मैदान

ये भी पढ़ें :Patna Crime News: सुबह में दूध लाने गए सिपाही से लूट, मोबाइल छीनकर भाग निकला अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.