बरेली : जिले में थाना मीरगंज में शनिवार को सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सिंधौली चौराहे पर एक अज्ञात वाहन ने मोबाइल पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस की गाड़ी शनिवार को अपनी नियमित गश्त पर थी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने सुबह करीब 4:30 बजे जब वाहन सिंधौली चौराहे के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक किरन पाल, सिपाही सूरजपाल और अरविंद घायल हो गए.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, जानकारी मिली थी कि गांव गूला में चोरों ने कुछ घरों को निशाना बनाया है. इसके बाद सेकेंड मोबाइल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. जब पुलिस जीप हाईवे से गुजर रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मारी और फरार हो गया.
प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है. अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने सुरक्षा गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.