ETV Bharat / state

जलदाय और भू-जल विभाग में मोबाइल एप आधारित अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम शुरु, पहले दिन कर्मचारियों ने 'मार्क इन' से दी उपस्थिति - attendance management system - ATTENDANCE MANAGEMENT SYSTEM

जयपुर में जलदाय विभाग ओर भू जल विभाग में कार्यालय प्रबंधन के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग किया जा रहा है.इसके तहत मोबाइल एप आधारित अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग शुरू हो गया है. दोनों विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अब इस नए सिस्टम के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

Mobile app based attendance management system started in water supply and ground water department in jaipur
जलदाय और भूजल विभाग में मोबाइल एप आधारित अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम शुरु, पहले दिन अधिकारियों,कर्मचारियों ने 'मार्क इन' से दी उपस्थिति
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 11:03 AM IST

जयपुर. जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक जल्द पहुंचाने एवं कार्यस्थल पर समय की पाबंदी के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग में मोबाइल एप आधारित अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम से बुधवार से उपस्थिति दर्ज करने की शुरुआत की गई है. अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के पहले दिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 4 हजार 863 एवं भूजल विभाग के 573 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 'मार्क इन' से उपस्थिति दर्ज की है.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति को डिजिटल माध्यम से दर्ज करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से मोबाइल एप विकसित कर इसका संचालन किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत जियो फेंसिंग ( Geo Fencing) तकनीकी के माध्यम से कार्यालय एवं कार्यस्थल परिसर के दायरे में मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें: रिजर्वायर क्लीनिंग मॉनिटरिंग एप लॉन्च, जल जीवन मिशन की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान

मोबाइल एप Android Play Store एवं Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.सूचना प्रौद्योगिकी आधारित इस आधुनिकतम उपस्थिति प्रणाली के संचालन के लिए स्टेट लेवल के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यालयों की एसएसओ आईडी को अक्षांश एवं देशांतर (Latitute and Longitude) के साथ मैप किया गया है. शासन सचिव शर्मा ने बताया कि जिला कार्यालयों के द्वारा अधीन कार्यालयों को मैप किया गया है. कार्यालयाध्यक्ष को अपने अधीन अधिकारियों एवं कार्मिकों को एप पर मैप किया जाता है, इसके बाद कार्मिकों द्वारा जियो फैंस एरिया में मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति की जाती है. जिओ फैंस तकनीक में ऑफिस की जीपीएस लोकेशन पर पहुंचने पर ही सही 'मार्क इन' किया जा सकता है, कार्य समय समाप्त होने के बाद इसमें 'मार्क आउट' का भी ऑप्शन है. बाहर दूर पर होने पर 'आउट ऑफ ऑफिस' और छुट्टी पर होने पर 'ऑन लीव' भी मार्क करने की सुविधा है.

जयपुर. जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक जल्द पहुंचाने एवं कार्यस्थल पर समय की पाबंदी के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग में मोबाइल एप आधारित अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम से बुधवार से उपस्थिति दर्ज करने की शुरुआत की गई है. अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के पहले दिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 4 हजार 863 एवं भूजल विभाग के 573 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 'मार्क इन' से उपस्थिति दर्ज की है.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति को डिजिटल माध्यम से दर्ज करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से मोबाइल एप विकसित कर इसका संचालन किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत जियो फेंसिंग ( Geo Fencing) तकनीकी के माध्यम से कार्यालय एवं कार्यस्थल परिसर के दायरे में मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें: रिजर्वायर क्लीनिंग मॉनिटरिंग एप लॉन्च, जल जीवन मिशन की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान

मोबाइल एप Android Play Store एवं Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.सूचना प्रौद्योगिकी आधारित इस आधुनिकतम उपस्थिति प्रणाली के संचालन के लिए स्टेट लेवल के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यालयों की एसएसओ आईडी को अक्षांश एवं देशांतर (Latitute and Longitude) के साथ मैप किया गया है. शासन सचिव शर्मा ने बताया कि जिला कार्यालयों के द्वारा अधीन कार्यालयों को मैप किया गया है. कार्यालयाध्यक्ष को अपने अधीन अधिकारियों एवं कार्मिकों को एप पर मैप किया जाता है, इसके बाद कार्मिकों द्वारा जियो फैंस एरिया में मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति की जाती है. जिओ फैंस तकनीक में ऑफिस की जीपीएस लोकेशन पर पहुंचने पर ही सही 'मार्क इन' किया जा सकता है, कार्य समय समाप्त होने के बाद इसमें 'मार्क आउट' का भी ऑप्शन है. बाहर दूर पर होने पर 'आउट ऑफ ऑफिस' और छुट्टी पर होने पर 'ऑन लीव' भी मार्क करने की सुविधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.