गिरिडीह : बगोदर में संचालित जिले का एकमात्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जल्द ही नये लुक में दिखेगा. यहां जर्जर भवन और जर्जर छात्रावास के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
6 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
विधायक विनोद सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए 6 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से नये भवन बनाये जायेंगे. जिसमें क्लास रूम, हॉस्टल और प्रशासनिक भवन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का स्वर्णिम इतिहास रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भवन, छात्रावास एवं प्रशासनिक भवन की जर्जरता के कारण इसकी पहचान धूमिल हो रही थी. इस संस्थान के इतिहास के साथ-साथ इसका भविष्य भी स्वर्णिम हो इसी उद्देश्य से भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी है.
विधायक ने कहा कि छात्राओं के लिए 100 बेड का छात्रावास बनाया जायेगा. चहारदीवारी का भी निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैं बगोदर में सार्वजनिक पुस्तकालय के निर्माण की दिशा में भी प्रयास कर रहा हूं, उम्मीद है कि जल्द ही आम लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण होगा.
ये रहे मौजूद
मौके पर बीईईओ विनोद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, संस्थान के उप प्राचार्य आशीष कुमार दुबे, पूर्व प्राचार्य अंजलि सिन्हा, प्रो अशोक यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक भूषण चौरसिया, उप प्राचार्य हरेंद्र सिंह, जरमुन्ने पश्चिमी मुखिया सविता रजक, पंचायत समिति सदस्य प्रियंका देवी, जरमुन्ने पूर्वी पंचायत समिति सदस्य भारती कुमारी, देवराडीह की पंचायत समिति सदस्य कुंती वर्मा, पूर्व मुखिया मुस्ताक अंसारी, पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडे, सरिता महतो, पूनम महतो, मुखिया सरिता साव, प्रदीप महतो, चिंतामणि महतो, वरिष्ठ भाकपा(माले) नेता परमेश्वर महतो, प्रखंड सचिव पवन महतो, संतोष रजक, रामेश्वर यादव, कैलाश महतो, पूरण कुमार महतो आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बगोदर में पौने 6 करोड़ की लागत से अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बनेगा आवास, विधायक ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
यह भी पढ़ें: Giridih News: बगोदर सीएचसी का हाल देखकर भड़के विधायक, अस्पताल से नदारद मिले कर्मचारी
यह भी पढ़ें: गिरिडीहः साढ़े 13 करोड़ की लागत से सड़क होगी चकाचक, विधायक ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास