गिरिडीह : बगोदर के एकमात्र खेल स्टेडियम की सूरत बदलने वाली है. जल्द ही स्टेडियम नए लुक में नजर आएगा. खेल-कूद, मॉर्निंग-इवनिंग वॉक आदि की सुविधाएं बढ़ाने की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है. स्टेडियम में जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, हाई मास्ट लाइट, टॉयलेट आदि सुविधाएं मिलने वाली हैं. इसके अलावा पूर्व से निर्मित गैलरी, चेंजिंग रूम, चहारदीवारी आदि की मरम्मत करायी जायेगी. विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से यह संभव होगा.
खेल प्रेमियों में खुशी
बुधवार को विधायक विनोद कुमार सिंह ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. लगभग 50 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम परिसर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 50 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण एवं नवीकरण कार्य पूरा किया जायेगा. इधर, खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृति और शिलान्यास से आदर्श क्लब से जुड़े लोगों सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जतायी और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया.
ये लोग रहे मौजूद
शिलान्यास के मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, उपप्रमुख हरेंद्र सिंह, बगोदर पश्चिमी प्रमुख सावित्री देवी, माले नेता प्रमेश्वर महतो, पवन महतो, संदीप जयसवाल, पूरण कुमार महतो, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, उप मुखिया संघ अध्यक्ष शेख शेख मोकिम, पूर्व मुखिया संतोष रजक, लक्ष्मण महतो, अख्तर अंसारी, आदर्श क्लब के रंजीत बिंद, विजय शर्मा, विनय कुमार, सचिन कुमार, दीपक कुमार, छोटू खान, मिंटू चौरसिया, रूपेश गुप्ता, अजीत शर्मा, सतीश चौरसिया, अरविन्द चौरसिया उर्फ पप्पू, संजय गुप्ता, विमल चौरसिया उर्फ पिंकू, भाजपा नेता कुलदीप साव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बदलेगी सूरत, 6 करोड़ की लागत से बनेगा भवन
यह भी पढ़ें: बगोदर में पौने 6 करोड़ की लागत से अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बनेगा आवास, विधायक ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
यह भी पढ़ें: साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगी साढ़े 6 किमी लंबी सड़क, विधायक ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास