ETV Bharat / state

डीएम के प्रस्ताव से नाराज हो गए बीजेपी विधायक, बोले- सरकार ने जिस कार्य के लिए भेजा है, वहीं तक सीमित रहें - MLA Vinod Chamoli advised DM

Dehradun DM Savin Bansal, MLA Vinod Chamoli, Dehradun Municipal Corporation देहरादून नगर निगम परिसर में देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल के मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने का सुझाव बीजेपी विधायक को रास नहीं आया. इस मामले पर बीजेपी विधायक ने अपनी नाराजगी भी जताते हुए यहां तक दिया है कि सरकार ने डीएम को जिस कार्य के लिए भेजा है, वह वहीं तक सीमित रहें.

Dehradun DM Savin Bansal
देहरादून समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 5:56 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव और पार्किंग की समस्या को लेकर नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून नगर निगम परिसर में मल्टीस्टोरी सार्वजनिक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के इस प्रस्ताव से दून के पूर्व मेयर और धर्मपुर सीट से बीजेपी विधायक विनोद चमोली नाराज हो गए. विधायक ने जिलाधिकारी को नसीहत देते हुए यह तक कह दिया कि सरकार ने डीएम को जिस कार्य के लिए भेजा है, वह वहीं तक सीमित रहें.

डीएम के प्रस्ताव से नाराज हो गए बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने पदभार ग्रहण करते ही शहर में यातायात और सफाई व्यवस्था सुधारने की दिशा में कदम उठाने की बात कही थी. इसीलिए शुक्रवार देर शाम को जिलाधिकारी सविन बंसल देहरादून नगर निगम पहुंचे थे और सफाई व यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ ढाई घंटे तक बैठक की थी.

नगर निगम परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव: इस दौरान बैठक में कहा गया था कि देहरादून नगर निगम के आसपास का क्षेत्र काफी संवेदनशील है और यहां पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में डीएम ने नगर निगम परिसर में खाली भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे.

दरअसल, नगर निगम से कुछ दूरी पर दून अस्पताल और कई नर्सिंग होम है. जिस कारण क्षेत्र में पूरे दिन मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा एमकेपी महाविद्यालय और इंटर कॉलेज, निजी स्कूलों सहित सरकारी कार्यालय भी आसपास हैं. वाहनों की अधिकता और सड़कों पर पार्किंग को देखते हुए डीएम ने नगर आयुक्त को पार्किंग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे.

वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं या फिर प्रस्तावित किए जा रहे हैं, उनमें जनहित देखा जा रहा है. साथ ही सरकार की नीति के तहत ही कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार से जैसे निर्देश मिलेंगे, उसी के तहत काम किया जाएगा.

बीजेपी विधायक हुए नाराज: वहीं, इस संबंध में धर्मपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मेयर विनोद चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रशासनिक कार्य तक सीमित रहें. निगम बोर्ड के चुनाव अगले दो महीने में होने वाले हैं और नगर निगम में पार्किंग बनाने का निर्णय नया मेयर और निगम बोर्ड करेगा.

साथ ही विधायक ने कहा है कि उनके कार्यकाल में भी निगम परिसर में पार्किंग बनाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया था कि यह केवल भूमिगत पार्किंग बनाई जा सकती है. इतना ही नहीं विनोद चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत देते हुए यह तक कह दिया कि सरकार ने डीएम को जिस कार्य के लिए भेजा है वह वहीं तक सीमित रहें.

पढ़ें--

देहरादून: राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव और पार्किंग की समस्या को लेकर नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून नगर निगम परिसर में मल्टीस्टोरी सार्वजनिक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के इस प्रस्ताव से दून के पूर्व मेयर और धर्मपुर सीट से बीजेपी विधायक विनोद चमोली नाराज हो गए. विधायक ने जिलाधिकारी को नसीहत देते हुए यह तक कह दिया कि सरकार ने डीएम को जिस कार्य के लिए भेजा है, वह वहीं तक सीमित रहें.

डीएम के प्रस्ताव से नाराज हो गए बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने पदभार ग्रहण करते ही शहर में यातायात और सफाई व्यवस्था सुधारने की दिशा में कदम उठाने की बात कही थी. इसीलिए शुक्रवार देर शाम को जिलाधिकारी सविन बंसल देहरादून नगर निगम पहुंचे थे और सफाई व यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ ढाई घंटे तक बैठक की थी.

नगर निगम परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव: इस दौरान बैठक में कहा गया था कि देहरादून नगर निगम के आसपास का क्षेत्र काफी संवेदनशील है और यहां पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में डीएम ने नगर निगम परिसर में खाली भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे.

दरअसल, नगर निगम से कुछ दूरी पर दून अस्पताल और कई नर्सिंग होम है. जिस कारण क्षेत्र में पूरे दिन मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा एमकेपी महाविद्यालय और इंटर कॉलेज, निजी स्कूलों सहित सरकारी कार्यालय भी आसपास हैं. वाहनों की अधिकता और सड़कों पर पार्किंग को देखते हुए डीएम ने नगर आयुक्त को पार्किंग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे.

वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं या फिर प्रस्तावित किए जा रहे हैं, उनमें जनहित देखा जा रहा है. साथ ही सरकार की नीति के तहत ही कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार से जैसे निर्देश मिलेंगे, उसी के तहत काम किया जाएगा.

बीजेपी विधायक हुए नाराज: वहीं, इस संबंध में धर्मपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मेयर विनोद चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रशासनिक कार्य तक सीमित रहें. निगम बोर्ड के चुनाव अगले दो महीने में होने वाले हैं और नगर निगम में पार्किंग बनाने का निर्णय नया मेयर और निगम बोर्ड करेगा.

साथ ही विधायक ने कहा है कि उनके कार्यकाल में भी निगम परिसर में पार्किंग बनाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया था कि यह केवल भूमिगत पार्किंग बनाई जा सकती है. इतना ही नहीं विनोद चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत देते हुए यह तक कह दिया कि सरकार ने डीएम को जिस कार्य के लिए भेजा है वह वहीं तक सीमित रहें.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 10, 2024, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.