जमशेदपुरः धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इसकी विधिवत घोषणा विधायक सरयू राय नवरात्र के बाद करेंगे. हालांकि इससे पूर्व सरयू राय धनबाद जाएंगे और स्थानीय लोगों से राय भी लेंगे. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है.
नवरात्र के बाद चुनाव लड़ने की करेंगे घोषणाः सरयू
विधायक सरयू राय ने बताया कि धनबाद से चुनाव लड़ना उनका निजी फैसला नहीं है, बल्कि स्थानीय लोगों के आग्रह पर वे चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी विधिवत घोषणा वे नवरात्र के बाद करेंगे.
कांग्रेस से मांगा समर्थन
सरयू राय ने कहा कि धनबाद से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी बातचीत हुई है. कांग्रेस के नेताओं से सरयू राय ने समर्थन करने का आग्रह किया है. सरयू राय ने कहा कि वैसे भी वे चुनाव जीतेंगे, लेकिन यदि कांग्रेस समर्थन करती है तो अच्छे खासे मतों से जीतेंगे. अगर कांग्रेस समर्थन नहीं करती है तो थोड़े कम अंतराल से जीतेंगे.
धनबाद प्रत्याशी के पुत्र के नाम जमीन के पेपर सार्वजनिक किए
इस दौरान विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पुत्र प्रशांत कुमार के नाम धनबाद में गलत तरीके से धनबाद के नावाडीह में कुल 80 डिसमिल जमीन खरीदने का आरोप लगाया है. साथ ही इससे संबंधित दस्तावेज भी सार्वजिक किया है.
विधायक सरयू राय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं, झारखंड प्रदेश के प्रभारी को स्पष्टीकरण देना चाहिए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उक्तियों के अनुरूप प्रभारी की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee