रांचीः झारखंड फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार पद पर बहाल किए गए राहुल कुमार की नियुक्ति को लेकर पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार पद पर राहुल कुमार नाम के व्यक्ति की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने आदेश दिया है कि नियुक्ति से संबंधित जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्य के इतिहास में ऐसा संभवतः पहली बार हुआ है जब पहले नियुक्ति कर ली जाती हो, तब जांच करने के आदेश दिए जाते हों.
इस तरह की नियुक्ति कर चुनावी फंड इकट्ठा कर रहे हैं मंत्री
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसी नियुक्ति के जरिए वह कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर फंडिंग रेज की तैयारी में लग गए हैं. विधायक ने रजिस्ट्रार के चयन में अनियमितता करने का आरोप लगाया है.
नियुक्ति में योग्यता को भी नजरअंदाज किया गया- सरयू राय
पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार पद के लिए काफी उच्च योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन नियुक्ति उस व्यक्ति की हुई जिसके रिलेटिव डेढ़ दशक से फार्मेसी काउंसिल पर काबिज थे.ऐसे में नियुक्ति के बाद क्या जांच होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं.
प्रश्नकाल रोक कर विधेयक लाना ठीक नहीं-सरयू राय
पूर्व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने आज प्रश्नकाल रोक कर विधेयक लाने पर इसे परंपरा तोड़ना बताया. उन्होंने कहा कि व्यवस्था यह है कि प्रश्नकाल के समय सिर्फ प्रश्नकाल होता है. विधेयक दोपहर बाद लिए जाते हैं, लेकिन आज वह परंपरा भी टूट गई.
ये भी पढ़ें-